img-fluid

आज अंग्रेजों की खैर नहीं! चेन्नई में अर्शदीप सिंह हासिल करेंगे एक बड़ा मुकाम

January 25, 2025

नई दिल्‍ली । इंडिया वर्सेस इंग्लैंड 5 मैच(india vs england 5 matches) की T20I सीरीज का दूसरा मुकाबला(Second match of the T20I series) आज चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम(MA Chidambaram Stadium, Chennai) में खेला जाना है। इस मैच में भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के पास इतिहास रचने का मौका होगा। कोलकाता में हुए पिछले मुकाबले में वह दो विकेट लेकर T20I में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने, अब उनके पास विकेटों का शतक पूरा करने का शानदार मौका है। अगर चेन्नई टी20 में अर्शदीप सिंह तीन विकेट लेते हैं तो वह 100 T20I विकेट लेने वाले भारत के पहले गेंदबाज बनेंगे। जी हां, अर्शदीप के बाद इस लिस्ट में युजवेंद्र चहल हैं, जिनके नाम इस फॉर्मेट में 96 विकेट हैं।


अर्शदीप सिंह के T20I करियर की बात करें तो, अभी तक खेले 61 मैचों में 17.90 की औसत और 8.24 की इकॉन्मी के साथ उन्होंने 97 विकेट चटकाए हैं, वह अपने विकेटों के शतक से मात्र 3 विकेट दूर हैं।

भारत के लिए सबसे ज्यादा T20I विकेट लेने वाले गेंदबाज-

अर्शदीप सिंह- 97

युजवेंद्र चहल- 96

हार्दिक पांड्या- 91

भुवनेश्वर कुमार- 90

जसप्रीत बुमराह- 89

अर्शदीप सिंह अगर चेन्नई में ही विकेट का शतक पूरा करते हैं तो वह ऐसा कारनामा करने वाले दुनिया के तीसरे सबसे तेज गेंदबाज बन जाएंगे। अर्शदीप 62वें मुकाबले में 100 विकेट की उपलब्धि हासिल करेंगे। वहीं उनसे पहले अफगानिस्तान के राशिद खान 53 और नेपाल के संदीप लामिछाने 54 मैचों में ये कारनामा कर चुके हैं।

चेन्नई में खेले जाने वाले दूसरे T20I में भारत अपनी बढ़त को दोगुना करने के इरादे से उतरेगा, वहीं इंग्लिश टीम की नजरें सीरीज में वापसी करने पर होगी। इंडिया वर्सेस इंग्लैंड सीरीज का आगाज कोलकाता में खेले गए पहले मैच से हुआ था, इस मुकाबले में टीम इंडिया ने मेहमानों को 7 विकेट से धूल चटाई थी।

Share:

  • अरुणाचल के CM ने पूर्वी तिब्बत के डैम प्रोजेक्ट पर जताई चिंता, बोले- वॉटर बम की तरह यूज कर सकता है चीन

    Sat Jan 25 , 2025
    नई दिल्‍ली । चीन (China) द्वारा पूर्वी तिब्बत (Eastern Tibet) में बनाए जा रहे विशालकाय डैम (Giant Dam) को लेकर अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के सीएम पेमा खांडू (CM Pema Khandu) ने भी चिंता जताई है। इससे पहले असम सीएम हिमंता सरमा भी इसे लेकर अपनी चिंता जाहिर कर चुके हैं। पेमा खांडू ने चेतावनी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved