img-fluid

Britney Spears ने अपनी निजी जिंदगी के राज खोलने की करोड़ों की डील

February 23, 2022

हॉलिवुड की पॉप स्टार ब्रिटनी स्पीयर्स (Britney Spears) आए दिन चर्चा में रहती हैं। संगीत और अपनी अदाओं से पूरी दुनिया में करोड़ों लोगों को दीवाना बनाने वाली ब्रिटनी स्पीयर्स अब लेखक बनना जा रही हैं। पॉप स्टार ब्रिटनी स्पीयर्स (Britney Spears) को कुछ महीने पहले ही पिता के संरक्षण से आजादी मिली थी और अब उन्होंने अपनी किताब के लिए 112 करोड़ में डील साइन की है। बताया जा रहा है कि इस किताब के जरिए ब्रिटनी स्पीयर्स (Britney Spears memoir) की जिंदगी से जुड़े कई राज सामने आएंगे। यह क्‍या राज हो सकते है तो किताब आने पर ही पता चलेगा कि उनके निजी जिदंगी के क्‍या राज हैं।
मीडिया खबरों के अनुसार हॉलिवुड की सबसे पॉप्युलर पॉप सिंगर ब्रिटनी स्पीयर्स (Britney Spears) अब जल्द ही अपने जिंदगी के कई गहरे राज खोलने वाली हैं और इसके लिए उन्होंने करोड़ों में डील की है। ब्रिटनी स्पीयर्स (Britney Spears memoir) अब एक राइटर बनने जा रही हैं।



आपको बता दें कि यह किताब ऐसे वक्त में आ रही है, जब 3 महीने पहले ही ब्रिटनी स्पीयर्स को पिता की ‘कन्जर्वेटरशिप’ से आजादी मिली है। Simon & Schuster ने ब्रिटनी स्पीयर्स की जिंदगी पर किताब लिखने का राइट ले लिया है। इसमें उनकी लाइफ, रिलेशनशिप से लेकर करियर, फैमिली और विवादों तक को लेकर खुलासा किया जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक, यह डील 15 मिलियन USD यानी करीब 112 करोड़ में तय की गई है। 3 महीने पहले ही ब्रिटनी को उनके पिता जेमी स्पीयर्स की 13 साल की कन्जर्वेटरशिप से आजाद किया गया था। अमेरिकी कानून के मुताबिक, किसी बुजुर्ग या मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति को उसके कामकाज निपटाने के लिए कोर्ट की तरफ से एक गार्जियन यानी अभिभावक नियुक्त किया जाता है। इसे ही ‘कन्जर्वेटरशिप’ कहा जाता है।



ब्रिटनी स्पीयर्स ने पिछले साल यानी जून 2021 में पिता की गार्जियनशिप से आजादी की मांग की थी। तब उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर कहानी बताई थी। ब्रिटनी ने कहा था कि वह सो नहीं पाती हैं और हर दिन रोती हैं। इसलिए उन्हें पिता के संरक्षण से आजादी चाहिए।
बता दें कि ब्रिटनी स्पीयर्स के पिता जेमी स्पीयर्स 2008 से सिंगर के पैसों और उनकी पर्सनल लाइफ पर अधिकार रखे हुए थे। जेमी को उस वक्त इसलिए ब्रिटनी की ‘कन्जर्वेटरशिप’ दी गई थी क्योंकि उस वक्त वह मानसिक समस्याओं से जूझ रही थीं। उस वक्त ब्रिटनी स्पीयर्स से उनके बच्चों की देखभाल की जिम्मेदारी तक ले ली गई थी।

Share:

  • नवाब मलिक को पूछताछ के लिए घर से ले गई ED की टीम, अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से जुड़ा है मामला

    Wed Feb 23 , 2022
    मुंबई: महाराष्ट्र के मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक को आज (बुधवार) सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम अपने दफ्तर ले गई. ईडी की टीम सुबह 5 बजे नवाब मलिक के आवास पहुंची थी और उन्हें अपने साथ ED दफ्तर ले गई. ईडी ने उन्हें अंडरवर्ल्ड से कथित संबंधों वाली एक संपत्ति के सिलसिले में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved