हॉलीवुड की मशहूर पॉप सिंगर ब्रिटनी स्पीयर्स (Britney Spears) ने अपने मंगेतर सैम असगरी (Sam Asghari)को सोशल मीडिया के जरिये खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है। ब्रिटनी स्पीयर्स (Britney Spears) ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की है, जिसमें वह अपने मंगेतर सैम असगरी के साथ नजर आ रही है ।तस्वीर को शेयर करते हुए ब्रिटनी (Britney Spears) ने लिखा-‘मेरे मंगेतर को जन्मदिन मुबारक हो… मैं आपसे बहुत प्यार करती हूँ… मुझे तुम्हारे साथ एक फैमिली चाहिए… मुझे ये सब तुम्हारे साथ चाहिए।’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved