
श्रीनगर। अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी (Separatist leader Syed Ali Shah Geelani) की मौत के बाद कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए बंद की गई ब्रॉडबैंड सेवा को कश्मीर घाटी में दो दिन बाद फिर से बहाल कर दिया गया है। हालांकि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए मोबाइल इंटरनेट सेवा अब भी निलंबित रखी गई है।
बुधवार रात को सैयद अली शाह गिलानी की मौत के बाद से ही प्रशासन ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए मोबाइल इंटरनेट और ब्रॉडबैंड सेवा को निलंबित कर दिया था। शुक्रवार देर रात को प्रशासन ने मोबाइल सेवा को इंटरनेट के बिना ही बहाल कर दिया। इसी बीच आज यानि शनिवार को ब्रॉडबैंड सेवा को भी शुरू कर दिया गया।
कश्मीर के इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस विजय कुमार के अनुसार कश्मीर में हालात सामान्य रहें, इसके लिए उन्होंने लोगों के योगदान की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि शांत स्थिति को देखते हुए ही मोबाइल सेवा को शुरू किया गया है।
उन्होंने कहा कि अभी मोबाइल इंटरनेट सेवा को बहाल करने पर कोई भी अंतिम फैसला नहीं लिया गया है। इसी बीच शनिवार को श्रीनगर शहर तथा लाल चौक में वाहनों की आवाजाही भी देखने को मिली। इस दौरान सुरक्षाबलों को भारी संख्या में तैनात किया गया। इसी बीच शनिवार को तीसरे दिन भी दुकानें बंद रहीं। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved