img-fluid

शहर के कई प्रमुख मार्गों से हटाए टूटे हुए डस्टबिन

July 09, 2025

इंदौर। नगर निगम द्वारा शहर के कई मुख्य मार्गों पर लगे टूटे-फूटे डस्टबिनों को हटाने का सिलसिला शुरू किया गया है। अब इन स्थानों पर नए डस्टबिन लगाए जाएंगे। पुराने डस्टबिन को ट्रेंचिंग ग्राउंड में जमा करवाया जा रहा है। नगर निगम द्वारा रीगल, पलासिया, एबी रोड, रेसकोर्स रोड से लेकर कई प्रमुख मार्गों पर टूटे-फूटे डस्टबिनों को बदलने के काम शुरू कराए गए हैं। कल निगम की पीली गाडिय़ों में धेनु मार्केट से टूटे-फूटे डस्टबिन भरकर ले जाए जा रहे थे तो वहां आसपास के दुकानदारों ने डस्टबिन हटा रहे लोगों से पूछताछ भी की, ताकि कोई डस्टबिन हटाने का काम तो नहीं कर रहा है। इस पर कर्मचारियों ने व्यापारियों को बताया कि वहां आसपास के कई क्षेत्रों में नए डस्टबिन लगाए जाना हैं। निगम अफसरों के मुताबिक शहर के कई प्रमुख मार्गों पर टूटे-फूटे डस्टबिनों को हटवाकर ट्रेंचिंग ग्राउंड भेजा जा रहा है। उनके स्थानों पर नए डस्टबिन लगवाए जा रहे हैं, क्योंकि टूटे-फूटे डस्टबिनों के कारण कचरा सडक़ों पर फैला रहा है।


पुराने टूट रहे हैं… नए लग नहीं रहे हैं… कैसे कायम रहेगी स्वच्छता
शहर के कई प्रमुख मार्गों पर डस्टबिनों की हालत खस्ता हाल है टूटे-फूटे डस्टबिनो के कारण कचरा सडक़ों पर फैलता है और वही कुछ जगह तो डस्टबिन ही गायब हो गए हैं नगर निगम दावा करता है कि कई मार्गों पर डस्टबिन बदले जा रहे हैं मगर स्थिति बदहाल हैं निगम को सिर्फ स्वच्छता सर्वेक्षण की टीम आने के दौरान ही सुविधा घरों से लेकर प्रमुख मार्गों के डस्टबिन चकाचक रखने की चिंता रहती है।

Share:

  • अब बुजुर्गों की देखभाल के लिए भी डिप्लोमा कर सकेंगे स्टूडेंटस

    Wed Jul 9 , 2025
    वृद्धाश्रमों की हर साल बढ़ती संख्या के चलते कॅरियर के नए रास्ते खुले 10वीं पास स्टूडेंट्स को 1 साल की ट्रेनिंग देगी सरकार इंदौर, प्रदीप मिश्रा। अब बुजुर्गों अथवा सीनियर सिटीजन की देखभाल के लिए शिक्षित युवक-युवतियां एक साल का डिप्लोमा कोर्स कर इस क्षेत्र में भी कॅरियर बना सकेंगे। आईटीआई नन्दानगर अधिकारियों के अनुसार […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved