img-fluid

90 पैसे में खरीदी टूटी चम्मच 2 लाख में बिकी, जानें क्‍यों है इतनी किमती

July 31, 2021

लंदन। वो कहते हैं ना, किसकी किस्मत कब, कहां और कैसे बदल जाए कहा नहीं जा सकता. कुछ ऐसा ही एक मामला लंदन (London) से सामने आया है, जहां एक शख्स ने सड़कों पर लगने वाले एक मार्केट से पुरानी तुड़ी-मुड़ी चम्मच (old broken spoon) खरीदकर उसे 12 हजार गुणा ज्यादा दाम यानी 2 लाख रूपए में बेच दिया.
खबरों के अनुसार, शख्स को एक नजर में ही ये अहसास हो गया था कि ये चम्मच कुछ खास है. इसलिए उसने इस पुरानी चम्मच को 90 पैसे में खरीद (buy old spoon for 90 paise) लिया था. इसके बाद शख्स ने 5 इंच की इस चम्मच की जांच की, जिसमें इसके चांदी के होने का खुलासा हुआ. इसका डिजाइन 13वीं शताब्दी के रोमन यूरोपियन स्टाइल (Roman European Style of the 13th Century) का है. शख्स को यकीन हो गया कि उसके हाथ जैकपॉट लगा है.



इसके बाद शख्स ने चम्मच की वर्तमान कीमत आंकी जो करीब 52 हजार रुपये निकली. बस फिर क्या था उसने इसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर निलामी के लिए डाल दिया. लेकिन ऑक्शन पर धीरे-धीरे इसकी बोली बढ़ती ही चली गई. इस चम्मच के बदले उसे लाखों रुपए ऑफर किए गए. लेकिन आखिर में इस चम्मच की बोली 1 लाख 97 हजार रुपए में फाइनल हुई. टैक्स और एक्स्ट्रा चार्जेस जोड़ते हुए इसकी कीमत 2 लाख पार कर गई जो इसे खरीदने वाले राशि से 12 हजार गुना ज्यादा थी.
शख्स ने अपनी पहचान छिपाई है. लेकिन उसकी स्टोरी चम्मच को नीलाम करने वाले कंपनी ने शेयर की. बताया जा रहा है कि शख्स कार बूट मार्केट जाता रहता था. वहां उसने एक सेलर के पास ये चम्मच देखी. उसने चम्मच को मात्र 90 पैसे में खरीद लिया. चम्मच लेने के बाद शख्स ने Somerset के सिल्वर एक्सपर्ट लॉरेंस ऑक्शनर्स (Lawrences Auctioneers) से संपर्क किया. उन्होंने शख्स को बताया कि ये चम्मच काफी कीमती है.

Share:

  • शनिवार का राशिफल

    Sat Jul 31 , 2021
      शनिवार का राशिफल युगाब्ध-5123, विक्रम संवत 2078, राष्ट्रीय शक संवत-1943 सूर्योदय 05.45, सूर्यास्त 06.56, ऋतु – वर्षा श्रावण कृष्ण पक्ष सप्तमी, शनिवार, 31 जुलाई 2021 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए पढ़ें आज का भविष्यफल। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved