
पटना। बिहार की राजधानी पटना (Patna) में शुक्रवार की शाम एक-भाई बहन (Brother and Sister) का शव (Bodies) संदिग्ध अवस्था में मिलने से हड़कंप मच गया। पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के इंद्रपुरी रोड नंबर 12 में एक कार के अंदर से इन दोनों बच्चों का डेड बॉडी मिला है। गाड़ी काफी दिनों से वहां खड़ी थी। घटना के बाद पटना पुलिस को इसकी सूचना दी गई।
पुलिस ने बताया कि दोनों बच्चों के शव को पोस्टमार्टम के लिए PMCH भेज दिया गया है। ये दोनों बच्चे भाई-बहन हैं। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की, लेकिन बहुत कुछ अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। मृत बच्चों के पिता का आरोप है कि दोनों बच्चे शुक्रवार को एक शिक्षिका के घर पढ़ने गए थे।
जब काफी देर तक बच्चे घर नहीं आए तो शिक्षिका से पूछताछ फोन पर की गई। शिक्षिका ने बताया कि बच्चे घर जा चुके हैं। इसके बाद परिजनों को अनहोनी की आशंका होने के बाद पटना पुलिस को इसकी सूचना दी गई। परिजनों को शिक्षिका पर शक है कि उसने मार दिया है।
दूसरी ओर बच्चों के शरीर पर जख्म के निशान भी पाए गए हैं। हालांकि मर्डर है या फिर गाड़ी में बंद होने की वजह से दम घुटने कारण मौत हुई है यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चलेगा। दोनों बच्चों का शव मिलने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved