img-fluid

रक्षाबंधन पर Neha Kakkar को भाई ने दिए इतने रूपये, सिंगर ने लौटा दिए दोगुने

August 23, 2021

नई दिल्ली। नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, आए दिन वो अपनी जिंदगी से जुड़ी चीजें लोगों के सामने रखती हैं. हाल ही में सिंगर ने बताया कि उन्हें इस बार रक्षाबंधन में कितने रुपये मिले. यही नहीं, नेहा ने दोगुनी रकम अपने भाई यानी टोनी कक्कड़ (Tony Kakkar) को वापस भी कर दी.
नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है. इस पोस्ट में नेहा ने बताया कि उन्हें इस बार रक्षाबंधन में कितने रुपये मिले हैं. उन्होंने फोटो शेयर कर दिखाया कि टोनी कक्कड़ ने इस बार उन्हें मात्र एक रुपये दिए हैं. नेहा ने भी देर ना करते हुए भाई टोनी कक्कड़ (Tony Kakkar) को दो रुपए दे दिए. उन्होंने फोटोज को पोस्ट करते हुए लिखा कि मैं आपको दो रुपये भेज रही हूं, क्योंकि आपको तो पता है कि मैं आपसे दोगुना प्यार करती हूं. तो दो रुपये की अच्छी सी फैंसी राखी खरीद लेना.



हाल ही में नेहा ने सफेद रंग के आउटफिट में अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की थीं. इन फोटोज में नेहा किसी परी से कम नहीं लग रही थीं. खुले कर्ली बाल, लंबे ईयरिंग्स, नाक की बाली और चेहरे से टपकता नूर….नेहा कक्कड़ की ये शानदार तस्वीरें फैंस को खूब पसंद आई और सोशल मीडिया पर वो तेजी से वायरल भी हो गईं.
हाल के दिनो में नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) ने मीडिया अपीयरेंस से दूरी बना रखी हैं. उन्होंने इंडियन आइडल शो को भी बीच में ही छोड़ दिया. जिसके बाद उनकी बहन सोनू कक्कड़ (Sonu Kakkar) ने बतौर जज शो को आगे बढ़ाया.
नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) लगातार अपने फैंस के साथ तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) ने हाल ही में साझा किया कि वो 60 मिलियन फॉलोअर्स के साथ इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाली भारतीय सिंगर में से एक बन गई हैं.

Share:

  • अमिताभ बच्चन अपनी बेटी श्वेता संग लीलावती अस्पताल के बाहर आए नजर, फैंस को हो रही चिंता

    Mon Aug 23 , 2021
      नई दिल्ली। बॉलिवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की काफी अच्छी फैन फॉलोइंग है और उनके फैंस अपने पसंदीदा अभिनेता को भगवान की तरह पूजते हैं। वहीं, जब अमिताभ बच्चन रविवार की शाम को मुंबई के लीलावती अस्पताल (Lilavati hospital) के बाहर नजर आए तो फैंस को चिंता हो गई। हालांकि, वह स्वस्थ […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved