img-fluid

‘भाई पैसों को संभाल कर रखो’ मजदूर को ऐसा सलाह देता रहा बदमाश, तभी मारा झपट्टा…

May 21, 2025

शिवपुरी: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के कोलारस थाना क्षेत्र से एक बड़ा ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक मजदूर अपनी मजदूरी की रकम सड़क के किनारे खड़ा होकर गिन रहा था. तभी उसके पास एक अनजान व्यक्ति आया. मजदूर को उसने नेक सलाह देते हुए कहा कि भाई अपने पैसों को संभाल कर एक तरफ होकर गिन लो. मजदूर को अनजान व्यक्ति की बात अच्छी लगी. इसके बाद वह सड़क के थोड़ा और किनारे होकर अपनी मजदूरी की रकम गिनने लगा.

इसी दौरान अचानक वही व्यक्ति एक बार फिर मजदूर के पास आया और तेजी के साथ उसके हाथ से आठ हजार की मजदूरी की रकम छीन कर भाग गया. इस घटना का एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है. इस वीडियो में साफ तौर पर आरोपी भागता हुआ दिखाई दे रहा है. उसके पीछे-पीछे मजदूर चिल्लाता हुआ भागता भी दिखाई दे रहा है. पुलिस ने इस सीसीटीवी वीडियो के आधार पर आरोपी की पहचान शुरू कर दी है.


ये पूरी घटना शिवपुरी जिले की कोलारस कस्बे के जगतपुरा क्षेत्र की है. फिलहाल पुलिस मजदूर के हाथ से पैसे छीनकर भागने वाले व्यक्ति तक पहुंच नहीं पाई है, लेकिन पुलिस का कहना है कि वह जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लेगी. पीड़ित मजदूर का नाम राजू सोनी है. बाताया जा रहा है कि जगतपुरा में एक सरकारी भवन के निर्माण का काम चल रहा है. इसमें राजू सोनी मजदूरी का काम करता है. मंगलवार को उसे अपनी मजदूरी की रकम के रूप में आठ हजार रुपये मिले थे.

मजदूर उन्हें वहां कॉलोनी में सड़क के किनारे पर खड़े होकर गिन रहा था. इसी दौरान एक अनजान व्यक्ति की सलाह पर वह पीछे हटकर रुपये गिनने लगा. तभी उस अनजान व्यक्ति ने मौका देखकर उसके हाथ से महीने भर की पूरी मजदूरी की रकम छीन ली और भाग गया. पीड़ित मजदूर ने थाने में कहा कि मैनें दिन-रात मजदूरी करके आठ हजार रुपये कमाए थे. मेरे लिए ये यह रकम बहुत मायने रखती है, लेकिन मेरे साथ कॉलोनी में सड़क के किनारे में इस तरह हो जाएगा. ये मैंने कभी सोचा नहीं था. मेरी वृद्ध मां घर में बीमार है.

वहीं इस पूरे मामले कोलारस थाना प्रभारी रवि चौहान का कहना है कि मामला हमारे संज्ञान में है. इस मामले में आरोपी जो सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है उसकी शक्ल साफ तौर पर दिखाई दे रही है. हम उसकी पहचान कर उसे जल्द गिरफ्तार करने की कोशिश कर रहे है, लेकिन हम लोगों से भी सावधान रहने की अपील करते हैं.

Share:

  • कर्नाटक: गृह मंत्री परमेश्वर के हॉस्पिटल पर ED रेड, रान्या राव गोल्ड स्मगलिंग केस से जुड़ा है कनेक्शन

    Wed May 21 , 2025
    बेंगलुरु. कन्नड़ (Kannada) फिल्म अभिनेत्री रान्या राव (Ranya Rao) से संबंधित गोल्ड तस्करी (Gold smuggling) से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) मामले में ईडी (ED) ने छापेमारी की है. जांच एजेंसी की टीम कर्नाटक (Karnataka) के गृहमंत्री (Home Minister)  परमेश्वर (Parameshwar’s) से जुड़े हॉस्पिटल की तलाशी ली गई है. जांच के दौरान ईडी को रान्या […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved