
जबलपुर। शहर में नाबालिगा के साथ गैंगरेप का एक मामला सामने आया है। जिसमें की लड़की के मौसेरे भाई ने ही अपने दोस्तों के साथ मिलकर उसकी आबरू लूट ली। आरोपियों ने पहले फोन करके नाबालिगा को बुलाया। इसके बाद उसे कार में अपने साथ बैठाकर एक सूनसान क्षेत्र में ले गए। जहां आरोपियों ने बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि नाबालिगा के साथ दुष्कर्म करने के बाद आरोपी रात 2-3 बजे उसे अमखेरा, कुदबारी मंदिर के पास छोड़ गए थे।
मामला हुआ दर्ज
पीडि़ता के परिजनों के अनुसार जिस क्षेत्र में नाबालिगा के साथ बलात्कार की घटना घटित हुई है वह माढ़ोताल है, लेकिन घटना का प्रारंभिक स्थल अमखेरा होने के कारण आज सुबह अधारताल थाने में आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि घटना की जानकारी लगने के बाद पुलिस कप्तान सिद्धार्थ बहुगुणा तत्काल एक्शन में आए और अधिकारियों को जांच कर मामलें में कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved