
इंदौर। पिकनिक (Picnic) के लिए इंदौर से महेश्वर (Indore to Maheshwar) गए माँ बेटे और बेटी की डूबने से मौत हो गईं। बताया जा रहा हैँ की पहले 18 साल का बेटा डूबने लगा तो उसे बचाने के लिए माँ और बहन गहरे पानी में गईं और वह भी डूब गईं। तीनो के शव मिल गये हैँ। मिली जानकारी के अनुसार माहेश्वर के पेशवा घाट पर घटना हुई है।
अरविंदो अस्पताल के पास रहने वाले राजपूत परिवार का विक्रम माँ उर्मिला और बहन मोहनी के साथ यहाँ पिकनिक के लिए गए थे। नहाने के दौरान विक्रम गहरे पानी में गया और डूब गया। उसे डूबता देख माँ उर्मिला और बहन मोहनी भी गहरे पानी में गईं और डूब गईं। घटना को देख वहां नहा रहे अन्य लोगो ने पुलिस को सुचना दी। इसके बाद पुलिस की टीम गौतखोरो की मदद से वहां पहुंची और तीनो के शव निकाले।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved