img-fluid

Raju Srivastava की मौत की झूठी खबर पर भड़के भाई, कहा-ऐसे लोगों के लिए यहां तक…

August 20, 2022

नई दिल्‍ली। राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स-AIIMS) अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहे मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) के भाई दीपू श्रीवास्तव ने एक वीडियो जारी कर अपने भाई का हेल्थ अपडेट दिया है । इसके साथ ही कॉमेडियन के बारे में अफवाह फैलाने वालों को आड़े हाथों लेते हुए बहुत खरी-खरी सुनाई है.

गौरतलब है कि राजू श्रीवास्तव का हेल्थ अपडेट देते हुए और वेबसाइट्स के ज़रिए उनकी मौत की झूठी खबरें फैला दी थी। ( दीपू श्रीवास्तव ने ऐसे सभी लोगों को ‘बेशर्म’ कहा जो भी इस गलत जानकारी को देने के जिम्‍मेदार हैं। दीपू ने फेसबुक पर शेयर किए इस वीडियो में कहा कि लोग तथ्यों की पड़ताल किए बगैर और परिवार वालों से बात किए बगैर क्लिक्स बढ़ाने के चक्कर में ऐसी हरकतें कर रहे हैं, जो कि बेहद शर्मनाक है.


अपने सोशल मीडिया अकाउंट के ज़रिए डाले गए इस वीडियो में दीपू श्रीवास्तव ने कहा कि एम्स और देश के बेस्ट डॉक्टर्स राजू श्रीवास्तव के इलाज में लगे हुए हैं और उन्हें उम्मीद है कि राजू जल्द ही ठीक होकर एक बार फिर से अपनी कॉमेडी की दुकान खोलेंगे. उन्होंने आम लोगों और राजू श्रीवास्तव को चाहने वाले तमाम फैंस को उनकी तबीयत को लेकर बेहूदा किस्म की अफवाहों पर कतई ध्यान नहीं देने और धैर्य से काम लेने की सलाह दी.

दीपू ने कहा कि राजू ट्रीटमेंट के दौरान रेस्पॉन्ड कर रहे हैं और उम्मीद है कि उन्हें लेकर जल्द ही एक खुशखबरी मिलेगी. दीपू से पहले राजू श्रीवास्तव की पत्नी शिखा श्रीवास्तव ने ईटाइम्स के दिए इंटरव्यू में बताया था कि राजू श्रीवास्तव की तबीयत स्थिर है और वो जल्द ठीक होकर वापस आएंगे. पत्नी ने भी लोगों से अपील की थी वो राजू श्रीवास्तव को लेकर झूठी खबरें ना फैलाएं. ज्ञात हो कि 10 अगस्त को राजू श्रीवास्तव को जिम में हार्ट अटैक आया था. जिसके बाद उन्हें दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया. राजू पिछले 9 दिनों से एम्स अस्पताल में अपने जीवन के लिए फाइट कर रहे हैं.

Share:

  • विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में बड़ा हादसा, मंगला आरती के दौरान 2 की मौत, 6 घायल

    Sat Aug 20 , 2022
    वृंदावन: कान्हा के जन्म उत्सव के बाद बांके बिहारी मंदिर (Banke Bihari Temple) में मंगला आरती के दौरान भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. ठाकुर बांके बिहारी के दर्शनों के लिए उमड़ी भीड़ के कारण बांके बिहारी मंदिर में पैर रखने तक की जगह नहीं थी, जिसके कारण मंदिर परिसर में मौजूद लोगों को सफोकेशन होने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved