
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राजस्थान में दिए भाषण को लोकसभा सांसद और विपक्ष के नेता राहुल गांधी खोखला बताया था। इसे लेकर अब महाराष्ट्र के वरिष्ठ एनसीपी सांसद ने राहुल गांधी को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कहा कि राहुल भैया का दिमाग खोखला हो गया है, राहुल गांधी बचपने की बातें करेंगे तो वो देश को ही नुकसान कर रहे हैं, अपनी पार्टी को गड्ढे में ले जा रहे हैं। हाल में राहुल गांधी ने अपने पोस्ट में जिक्र किया है कि PM मोदी खोखले भाषण देना बंद कर दें।
इसी पर आज एनसीपी अजीत गुट के कार्यकारी अध्यक्ष सांसद प्रफुल्ल पटेल ने कहा, “खोखले भाषण से ज्यादा हमारे राहुल भैया का दिमाग खोखला हो गया है। राहुल गांधी काफी बचपने वाली बातें कर रहे हैं, राहुल गांधी कांग्रेस जैसे एक बड़ी पार्टी के नेता के तौर पर हैं, भारत के लोकसभा के अपोजिशन लीडर हैं, उन्हें ऐसी बातें करना शोभा नहीं देता। आज विश्व में भारत की साख बढ़ रही है, भारत की जो ताकत है दुनिया देख रही है। हमारे प्रधानमंत्री के बारे में ऐसी हल्की बातें करके राहुल गांधी हमारे दुश्मनों के इरादों को मजबूत करने का काम कर रहे हैं, इससे देश कमजोर होता है, ऐसी बातें उन्हें बंद कर देनी चाहिए।
प्रफुल्ल पटेल ने आगे कहा कि इस प्रकार की बातें सिर्फ राहुल गांधी बोलते हैं। इस देश में हमने कई आक्रमण देखे हैं, कई आतंकवादी हमले देखे हैं, राहुल गांधी को यह याद रखना चाहिए कि 2008 में जब मुंबई में आतंकवादी हमला हुआ तो उसे दौरान कांग्रेस की UPA की सरकार थी। उस दौरान कोई कदम नहीं उठाया, ना हमने पाकिस्तान पर हमला किया न ही हमने किसी प्रकार का एक्शन नहीं लिया। आज पीएम मोदी ने ये बात करके दिखाई है कि देखिए हमारे इतने लोगों को मारा है तो हम चुप बैठने वाले नहीं हैं। उनके घर में जाकर हमने हमला किया, कई आतंकी उनके मारे गए। हमारे देश और फौज का मनोबल बढ़ाने का काम पीएम मोदी ने किया है, ऐसी बचपने की बातें राहुल गांधी करेंगे तो अपनी पार्टी को ही गड्ढे में लेकर जा रहे हैं।
ऑल पार्टी डेलिगेशन के संबंध पर अपनी राय देते हुए सांसद प्रफुल्ल पटेल ने कहा, भारत के बाहर देश के सांसद जाकर दुनिया को आतंकवाद की बातें समझा रहे हैं, देखिए सारे पार्टी के लोगों को मिलाकर एक डेलिगेशन बना है और ये 7 डेलिगेशन अनेक देशों में जाकर हमारी बात रखने से कई फायदा ही होने वाला है और यह भी महत्व की बात है कि आज सारा राजनीतिक दल एक साथ आकर भारत की बात करता है तो, उसका एक अलग वजन पड़ता है और यह बात अगर राहुल गांधी नहीं समझ रहे हैं तो, मुझे आश्चर्य होता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved