img-fluid

ओलंपिक की तैयारी कर रहे खिलाड़ी की निर्मम हत्या, जीत चुका था 200 से अधिक मेडल

August 31, 2022


फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद जिले में ओलंपिक खेलों की तैयारी कर रहे एक युवा एथलीट की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या हत्या कर दी गई. मृतक युवक खेल प्रतियोगिताओं में 200 से अधिक मेडल जीत चुका था. परिजनों का आरोप है की खेल प्रतियोगिताओं में लगातार उभरने के चलते उसकी हत्या की गई है.

वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बता दें कि फरीदाबाद के सेक्टर-12 खेल परिसर से प्रैक्टिस कर अपने घर जा रहे 16 वर्षीय प्रियांशु कि कुछ अज्ञात हमलावरों ने चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी. हालांकि फिलहाल अभी हत्या करने के कारणों का पता नहीं लग पाया है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.

बताया जा रहा है कि फरीदाबाद की संजय कॉलोनी में रहने वाला प्रियांशु रोज की तरह फरीदाबाद के सेक्टर-12 खेल परिसर में अपनी प्रैक्टिस कर के घर जा रहा था. तभी सेक्टर 12 के समीप कुछ लोगों के द्वारा प्रियांशु पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया गया जिसमें प्रियांशु की मौत हो गई. प्रियांशु एक उभरता हुआ खिलाड़ी था जो ओलंपिक की तैयारियों में जी जान से जुड़ा हुआ था. इससे पहले प्रियांशु ने लगभग 200 प्रतियोगिताओं में मेडल प्राप्त कर अपने परिवार और फरीदाबाद का नाम रोशन किया था.


वहीं परिजनों का आरोप है कि उनके बेटे की हत्या लगातार मेडल जीतने का भी कारण हो सकती है. क्योंकि उसके खिलाड़ी साथी उसके इस बात से उससे जलने लगे थे. हालांकि फिलहाल पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवा कर मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश करनी शुरू कर दी है.

फरीदाबाद के पॉश इलाके में हुई इस खिलाड़ी की हत्या के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं. वहीं लोग पूछ रहे हैं कि अक्सर सेवा सुरक्षा सहयोग का नारा देने वाली पुलिस कि गश्त देने वाली वह गाड़ियां आखिर उस समय कहां चली गई जब इस युवक पर बेरहमी से चाकू के हमले किए जा रहे थे.

Share:

  • शराब की सारी प्राइवेट दुकानें कल से हो जाएंगी बंद, खुलेंगे 300 सरकारी ठेके

    Wed Aug 31 , 2022
    नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शराब की सारी प्राइवेट दुकानें कल यानी गुरुवार 1 सितंबर से बंद हो जाएंगी. उनकी जगह अब दिल्ली सरकार के 300 से अधिक विक्रय केंद्र लेंगे. अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि आबकारी नीति 2021-22 की जगह अब पुरानी व्यवस्था बहाल हो रही है और यह बदलाव गुरुवार से […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved