
इन्दौर। मानपुर क्षेत्र में जघन्य हत्या का मामला सामने आया है। एक नाबालिग ने युवक की हत्या कर दी और भाग गया था, उसे पुलिस ने जगंल से पकड़ा और बाल सुधारगृह भेजा है। मानपुर टीआई लोकेंद्रसिंह हिहोर ने बताया कि ग्राम बडकुआ में कल सुबह आदेश पिता रामलाल चरपोटा को प्रेम प्रसंग के चलते एक नाबालिग ने चाकू मारकर दिया और भाग गया। आदेश पर जब नाबलिग ने हमला किया उस दौरान वह नाबालिग के घर पर ही था।
घटना में आदेश घायल अवस्था में भागते हुए अपने घर की तरफ जाने लगा, लेकिन बीच रास्ते में गिर गया और अधिक खून बहने से उसकी मौत हो गई। घटना के बाद थाना प्रभारी लोकेंद्र सिंह ने नाबालिग को पकडऩे के लिए एक पुलिस टीम का गठन किया और हत्या करने वाले नाबालिग को पुलिस की टीम ने जंगल से पकड़ लिया और हत्या में प्रयोग किया गया चाकू भी बरामद किया गया। आदेश को नाबालिग ने अपने घर में देखा तो नाबालिग का गुस्सा सातवें आसमान पर था और उसने आदेश पर जानलेवा हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया।
फोटोग्राफर ने फांसी लगाकर दी जान
इंदौर। एक फोटोग्राफर ने फांसी लगाकर जान दे दी। यह साफ नहीं हुआ कि उसने यह कदम क्यों उठाया है। घटना के दौरान उसकी पत्नी मायके गई हुई थी। लसूडिय़ा पुलिस ने बताया कि स्कीम नंबर 78 में रहने वाले 24 साल के संदीप पिता मनोहर सोनिया ने फांसी लगाकर जान दे दी। कल रात करीब 12 बजे पिता मनोहर ने उसे फंदे पर लटका देखा और उसे फंदे से उतारकर एमवाय अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत बता दिया। मौके से किसी प्रकार का सुसाइड नोट नही मिला है। उसके मोबाइल के आधार पर पुलिस जांच कर रही है कि उसने आत्महत्या क्यों की है। बताया जा रहा है कि संदीप की पत्नी उज्जैन स्थित मायके गई हुई है। वहीं मां भी राजस्थान गई हुई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved