
उज्जैन। माकड़ोन थाने के ग्राम रुपाखेड़ी में दो दिन से लापता वृद्ध को बकरी चोरी की शंका में खेत मालिक ने अपने नौकर के साथ मिलकर पीटा जिससे उसकी मौत हो गई। इस पर दोनों ने शव को जमीन में दफना दिया और जेसीबी चलाकर जमीन को समतल कर दिया था। मृतक की पत्नी ने जब गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई और बताया कि वह गाँव के एक व्यक्ति के साथ देखा गया तो हत्या का मामला खुला और कल शाम को पुलिस दफनाया शव खुदाई कर बाहर निकलवाया। आरोपियों ने मृतक का मोबाईल भी जला दिया था। अधजला मोबाईल भी बरामद हो चुका है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved