
पटना । बिहार (bihaar) के गया जिले के अमास थाना क्षेत्र में 13 साल की नाबालिग (minor) के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोप है कि बाइक सवार तीन युवकों ने नाबालिग का अपहरण किया और कंटेनर के अंदर ले जाकर वारदात को अंजाम दिया। घटना के दौरान नाबालिग ने आरोपियों का विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई। मारपीट के दौरान पीड़िता के हाथ में चोटें आई।
पीड़ित के परिवार को जान से मारने की दी गई धमकी
हालांकि यह घटना 30 नवंबर को हुई थी, लेकिन मंगलवार को दर्ज प्राथमिकी में परिवार (family) ने कहा कि उन्हें दोषियों द्वारा घटना का खुलासा नहीं करने की धमकी दी। उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई थी। जिसके चलते घटना का मुकदमा दर्ज कराने में देरी हुई।
दूध लेने गई नाबालिग का किया गया अपहरण
30 नवंबर को पीड़िता दूध लेने के लिए घर से निकली थी तभी बंदूक की नोक पर उसका अपहरण (Kidnapped) किया और पास में खड़े कंटेनर के अंदर ले जाकर दुष्कर्म किया। अमास थाने के एसएचओ नवीन कुमार वत्स ने बताया कि पीड़िता सातवीं कक्षा की छात्रा है। उन्होंने बताया कि आरोपियों में एक ड्राइवर और दो अन्य मजदूर हैं। तीनों की उम्र 20 से 25 साल के बीच है।
पीड़िता का कराया गया मेडिकल
पीड़िता गरीब परिवार से है। उसके पिता एक ऑटो-रिक्शा चालक हैं। एसएचओ नवीन कुमार वत्स ने बताया कि नाबालिग को महिला पुलिस स्टेशन ले जाया गया। जहां से उसे मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा गया। अभी मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved