img-fluid

ढाई साल की मासूम से दरिंदगी… 2 महीने में ही फैसला, आरोपी को उम्र कैद की सजा

December 21, 2024

गाजीपुर: आज का इंसान हवस में इतना अंधा हो चुका है कि उसे ये समझ में नहीं आता कि वह जिसके साथ दुराचार कर रहा है उसकी उम्र क्या है या फिर वह रिश्ते में उसकी क्या लगेगी. ऐसा ही एक मामला यूपी के गाजीपुर से आया है, जहां दो महीने पहले एक अंधेड ने ढाई साल की मासूम के साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म किया था. कोर्ट ने इस मामले में आरोपी को आजीवन कारावास की सजा सुनाते हुए, ₹40000 का अर्थदंड भी लगाया है.

जानकारी के मुताबिक करंडा थाना क्षेत्र का बदमाश अशोक सिंह बिल्ला शुरू से ही अपराधी प्रकृति का रहा है. अशोक के कामों की वजह से उसका परिवार भी उससे नफरत करता है. ऐसे में जब ढाई साल की मासूम के साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म करने के मामले में अशोक सिंह बिल्ला जेल गया तो उसके परिवार के लोगों ने उसकी जमानत भी नहीं कराई और ना ही मिलने उसे जेल गए.


अशोक सिंह उर्फ बिल्ला गोसंदेपुर गांव का रहने वाला है. गांव वालों के मुताबिक बिल्ला दो महीने पहले ढाई साल की मासूम को बहला फुसला कर अपने साथ पास के बगीचे में ले गया और उसके साथ दुराचार किया. घटना के बाद परिजनों के तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पास्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया था. साथ ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया और चार्जसीट भी न्यायालय में प्रस्तुत की गई.

मामले में विचारण के दौरान अभियुक्त के विरुद्ध आरोप तय किए गए शासकीय अधिवक्ता रविकांत पांडे ने अभियोजन पक्ष की ओर से आठ गवाह पेश किए. वहीं पीड़ित की मां ने बयान दिया की घटना के समय बच्ची उसके दादा के पास खेल रही थी और आरोपी उसे लेकर बगीचे में चला गया और दुराचार किया. इसके बाद कोर्ट ने बचाव और अभियोजन पक्ष के दलीलों को सुनने के बाद विशेष न्यायाधीश ने आरोपी को इस मामले में दोषी ठहराया और सश्रम आजीवन कारावास की सजा सुनाई.

Share:

  • PM मोदी 65 बार नॉर्थ ईस्ट आए, कोई ना कोई तोहफा लाए: अमित शाह

    Sat Dec 21 , 2024
    त्रिपुरा: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को त्रिपुरा पहुंचे. यहां उन्होंने पूर्वोत्तर परिषद (एनईसी) के 72वें पूर्ण सत्र का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने पूर्वोत्तर के विकास पर खासा जोर दिया. शाह ने कहा कि नॉर्थ ईस्ट में तेजी से विकास हो रहा है. पूर्वोत्तर को श्रेष्ठ भारत के करीब लाना है. यहां के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved