img-fluid

BS6 Benelli Leoncino 500 बाइक दमदार फीचर्स के साथ भारत में हुई लांच, जानें कीमत

February 19, 2021

वाहन निर्माता कंपनी Benelli ने अपनी BS6 Benelli Leoncino 500 बाइक शानदार फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च कर दिया है। नया BS6 मॉडल दो कलर ऑप्शन स्टील ग्रे शेड और लियोनसिनो रेड में लॉन्च किया गया है । बेहद ही स्टाइलिश लुक और दमदार इंजन के साथ लांच किया गया है । BS6 Benelli Leoncino 500 में 17 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं जो 120/70-ZR17 फ्रंट और 160/60-ZR17 रियर टायर्स के साथ मौजूद हैं। जो कंपनी के बीएस4 मॉडल की तुलना में करीब 20,000 रुपये ज्यादा है।

BS6 Benelli Leoncino 500 बाइक  फीचर्स



BS6 Benelli Leoncino 500 को पॉवर देने ​के लिए 500cc, ट्विन-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन का प्रयोग किया गया है जो 47.5 hp की पॉवर के साथ-साथ 46 Nm के पीक टॉर्क का उत्पादन करता है। हालांकि अपने बीएस6 मॉडल में भी इसके टॉर्क और परॅवर में कोई बदलाव नहीं किया गया है। गियरबॉक्स के लिए 6 स्पीड यूनिट मिलने की संभावना है। BS6 Benelli Leoncino 500 में 17 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं जो 120/70-ZR17 फ्रंट और 160/60-ZR17 रियर टायर्स के साथ मौजूद हैं। सस्पेंशन सिस्टम में प्री-लोड एडजस्टेबल रियर मोनोशॉक (Pre-load adjustable rear monoshock) के साथ 50 एमएम का अपसाइड फ्रंट फोर्क्स शामिल हैं। वहीं बाइक के फ्रंट में 320mm डुअल डिस्क और रियर में सिंगल 260mm डिस्क के साथ मिलकर एक डुअल-चैनल स्विचेबल ABS दिया गया है।

BS6 Benelli Leoncino 500 कीमत व उपलब्‍धता :
नया BS6 मॉडल दो कलर ऑप्शन (Color option) में पेश किया गया है जिसमें स्टील ग्रे शेड की कीमत 4,59,900 रुपये और लियोनसिनो रेड कलर (Leoncino Red Color) ऑप्शन की कीमत 4,69,900 रुपये एक्स-शोरूम भारत रखी गई है। अगर आप इस बाइक को खरीदनें के इच्छुक हैं, तो कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट या अपने निकटतम बेनेली इंडिया डीलरशिप के माध्यम से 10,000 रुपये की टोकन राशि के साथ नई BS6 Benelli Leoncino 500 को बुक कर सकते हैं।

Share:

  • Mamta के भतीजे ने Amit Shah पर ठोका मानहानि का केस, कोर्ट में पेश होने का आदेश

    Fri Feb 19 , 2021
    कोलकाता। पश्चिम बंगाल (Pashchim Bangal) में चुनाव (Chunav) से पहले चल रही राजनीतिक लड़ाई अब कानूनी विवाद में भी तब्दील होती दिख रही है। सूबे की सीएम ममता बनर्जी (CM Mamta Banarji) के भतीजे अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banarji) ने होम मिनिस्टर अमित शाह (Amit Shah) के खिलाफ मानहानि (Manhani) का केस (Case) दायर किया है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved