
वाहन निर्माता कंपनी Benelli ने अपनी BS6 Benelli Leoncino 500 बाइक शानदार फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च कर दिया है। नया BS6 मॉडल दो कलर ऑप्शन स्टील ग्रे शेड और लियोनसिनो रेड में लॉन्च किया गया है । बेहद ही स्टाइलिश लुक और दमदार इंजन के साथ लांच किया गया है । BS6 Benelli Leoncino 500 में 17 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं जो 120/70-ZR17 फ्रंट और 160/60-ZR17 रियर टायर्स के साथ मौजूद हैं। जो कंपनी के बीएस4 मॉडल की तुलना में करीब 20,000 रुपये ज्यादा है।
BS6 Benelli Leoncino 500 बाइक फीचर्स
BS6 Benelli Leoncino 500 कीमत व उपलब्धता :
नया BS6 मॉडल दो कलर ऑप्शन (Color option) में पेश किया गया है जिसमें स्टील ग्रे शेड की कीमत 4,59,900 रुपये और लियोनसिनो रेड कलर (Leoncino Red Color) ऑप्शन की कीमत 4,69,900 रुपये एक्स-शोरूम भारत रखी गई है। अगर आप इस बाइक को खरीदनें के इच्छुक हैं, तो कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट या अपने निकटतम बेनेली इंडिया डीलरशिप के माध्यम से 10,000 रुपये की टोकन राशि के साथ नई BS6 Benelli Leoncino 500 को बुक कर सकते हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved