
कोलकाता। भारत-बांग्लादेश (India-Bangladesh) अंतरराष्ट्रीय सीमा (International Border) पर तैनात बीएसएफ (BSF ) दक्षिण बंगाल सीमांत (उत्तर 24 परगना जिला) की 143वीं वाहिनी के सतर्क जवानों (Soldiers) ने एक बड़ी तस्करी (Smuggling) की कोशिश नाकाम कर दी। सीमा चौकी तराली-1 पर खुफिया जानकारी के आधार पर की गई कार्रवाई में जवानों ने एक तस्कर को रंगेहाथ पकड़ लिया। उसके पास से 20 सोने (Gold) के बिस्कुट बरामद हुए, जिनका कुल वजन 1116.27 ग्राम है। जब्त किए गए सोने की अनुमानित कीमत लगभग 1.29 करोड़ आंकी गई है।
बीएसएफ दक्षिण बंगाल सीमांत के जनसंपर्क अधिकारी के मुताबिक यह कामयाबी शुक्रवार को तराली-1 सीमाचौकी क्षेत्र के अंतर्गत हाकिमपुर चेक पोस्ट पर मिली। खुफिया सूत्रों से प्राप्त जानकारी के आधार पर यह आशंका जताई गई थी कि क्षेत्र से सोने की तस्करी की कोशिश की जाएगी। सूचना मिलते ही हाकिमपुर चेक पोस्ट पर विशेष सतर्कता बरती गई और सभी संभावित मार्गों व संवेदनशील स्थानों पर निगरानी तेज कर दी गई। सुबह करीब 9 बजे, हाकिमपुर बाजार से स्वरूपदाह की ओर जा रही एक संदिग्ध मोटरसाइकिल को रोककर तलाशी ली
गई। बीएसएफ जवानों द्वारा वाहन की सघन तलाशी के दौरान मोटरसाइकिल के बीच वाले हिस्से से 10 छोटे-छोटे पैकेट बरामद किए गए। जब पैकेट खोले गए, तो उनमें से कुल 20 सोने के बिस्कुट मिले। तस्कर को मौके पर ही हिरासत में लेकर सीमाचौकी हाकिमपुर लाया गया। प्राथमिक पूछताछ में तस्कर ने सोना सीमा पार से लाए जाने की बात कबूल की है। मामले की गहन जांच जारी है और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि इस तस्करी नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल हैं। पकड़े गए तस्कर को सोने के साथ आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए संबंधित एजेंसियों को सौंप दिया जाएगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved