
चंडीगढ़। पंजाब के अमृतसर में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) को बड़ी सफलता हासिल हुई है। अटारी के नजदीक बीओपी राजा ताल पर बीएसएफ ने रविवार तड़के 4:00 बजे एक पाकिस्तानी तस्कर को हेरोइन के छह पैकेट समेत पकड़ा है।
पाकिस्तानी तस्कर तड़के हेरोइन की खेप भारतीय क्षेत्र में फेंकने आया था। इसी वक्त सतर्क बीएसएफ जवानों ने उसे धर दबोचा। पकड़े गए व्यक्ति का नाम काशी अली है। इसके पिता का नाम रहमत अली है। ये पाकिस्तान के मनियाना का रहने वाला है।
हमने हेरोइन के छह पैकेट बरामद किए हैं और एक पाकिस्तानी तस्कर काशी अली को अमृतसर के राजा ताल से सीमा पर से गिरफ्तार किया है। पैकेट को पाकिस्तानी मार्किंग वाले बैग में रखा गया था। भूपिंदर सिंह, डीआईजी, बीएसएफ।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved