
नई दिल्ली । पाकिस्तान ने (By Pakistan) बीएसएफ के जवान पूर्णम कुमार शॉ (BSF jawan Purnam Kumar Shaw) को भारत को सौंप दिया (Handed over to India) । आज सुबह 10:30 बजे सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के कांस्टेबल पूर्णम कुमार शॉ को अटारी-वाघा सीमा पर पाकिस्तानी रेंजर्स ने बीएसएफ अधिकारियों को सौंपा।
बीएसएफ द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, 23 अप्रैल 2025 को फिरोजपुर सेक्टर में ऑपरेशनल ड्यूटी के दौरान कांस्टेबल पूर्णम कुमार शॉ गलती से सीमा पार कर पाकिस्तान की ओर चले गए थे, जिसके बाद उन्हें पाक रेंजर्स ने हिरासत में ले लिया था। पिछले लगभग 20 दिनों से बीएसएफ और पाक रेंजर्स के बीच लगातार बातचीत और समन्वय के बाद आज उनकी सकुशल वापसी सुनिश्चित हुई। जवान के परिजनों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी जाहिर की।
जवान पूर्णम कुमार शॉ की पत्नी रजनी शॉ ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि उनके पति ने उन्हें वीडियो कॉल किया है। वह शारीरिक रूप से एकदम फिट हैं और जल्द घर आएंगे। रजनी ने बताया कि 23 दिन बाद पति से बात करने के दौरान वे भावुक हो गईं और उन्हें भावुक देखकर पति भी भावुक हुए। पति की वतन वापसी पर रजनी ने कहा, “यह सभी के योगदान से संभव हो पाया है। मैं पीएम मोदी का आभार जताना चाहती हूं। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी काफी सपोर्ट किया है।
वीडियो कॉल पर 23 दिन बाद पति से बात करने पर आज बहुत खुशी हो रही है। पहले तो मुझे विश्वास नहीं हो रहा था। उनकी वतन वापसी पर परिवार में सभी ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाई है। अब वह घर आएंगे तो उनका जोरदार स्वागत किया जाएगा।” रजनी ने बताया कि भारत-पाक के तनाव के बीच हम लोग काफी डरे हुए थे कि अब क्या होगा। लेकिन, भारत सरकार के सहयोग से मेरे पति वतन लौटे हैं।”
जवान पूर्णम कुमार के पिता भोला नाथ शॉ ने कहा कि मेरा बेटा भारत लौटा है। मैं बहुत खुश हूं और मैं इसके लिए पीएम मोदी, गृह मंत्री और राजनाथ सिंह को धन्यवाद देता हूं। हम लोगों ने 23 दिन कैसे गुजारे हैं, इसे हम शब्दों में बयां नहीं कर सकते हैं। बेटे की वापसी के लिए हम लोगों ने काफी संघर्ष किया। आखिरकार हमारा संघर्ष काम आया है और आज मेरा बेटा भारत की जमीन पर पहुंचा। वह घर आएगा तो उसका जोरदार स्वागत किया जाएगा। मेरा बेटा भारत माता का सपूत है और वह आगे भी भारत माता की रक्षा के लिए तैनात होगा।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved