
कोलकाता। भारत-बांग्लादेश सीमा के पास नदिया जिले के एक घर से सीमा सुरक्षा बल (BSF) और राजस्व आसूचना निदेशक (DII) ने 14.296 किलो सोने की बिस्किट बरामद की है। इस बिस्किट की कीमत करीबन 8.5 करोड़ रुपये है।
बीएसएफ ने बताया कि इस मामले में घर के मकानमालिक समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एक गुप्त सूचना पाकर बीएसएफ और डीआरआई ने मिलकर एक ऑपरेशन के तहत इंटरनेशनल सीमा के पास विजयपुर गांव के एक घर से 106 सोने के बिस्किट बरामद किए।
पूछताछ के दौरान गिरफ्तार किए गए दोनों तस्करों ने कहा कि उन्हें शनिवार की सुबह दो बांग्लादेशियों से यह मिला था, जिसे उन्हें उसी जिले और दूसरे सीमावर्ती गांव में किसी गेडे को सौंपना था। लेकिन सीमा रक्षकों की कड़ी निगरानी के कारण उनका प्रयास असफल हो गया और उन्हें मजबूरी में सोना उन्हीं में से एक के घर पर रखना पड़ा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved