img-fluid

एक तस्कर को गिरफ्तार कर 40 लाख का सोना बरामद किया बीएसएफ ने

September 19, 2022


नई दिल्ली । सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने भारत-बांग्लादेश सीमा (India-Bangladesh border) से एक तस्कर को गिरफ्तार कर (By Arresting a Smuggler) 40 लाख के 7 सोने के बिस्कुट (7 Gold Biscuits worth 40 Lakhs) बरामद किए (Recovered) । बीएसएफ की तरफ से ये जानकारी दी गई है।


बीएसएफ ने बताया कि रविवार को एक खुफिया इनपुट के आधार पर रायगंज सेक्टर के तहत बीएसएफ की 61वीं बटालियन के जवानों ने एक भारतीय नागरिक को सात सोने की बिस्कुट के साथ पकड़ा है। जानकारी के मुताबिक पकड़ा गया तस्कर पतिराम इलाके से बस से मालदा जा रहा था, उसी वक्त बीएसएफ के जवानों ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

पकड़े गए भारतीय का नाम प्रशांत विश्वास है। इसके पास से 7 सोने के बिस्कुट जिसका बजन 816.360 ग्राम है, बरामद किए गए हैं। बरामद किए गए सोने की कीमत अंतरराष्ट्रीय मार्केट में करीब 40 लाख 65 हजार 472 आंकी गई है। संभावना है कि ये सोना बांग्लादेश से तस्करी कर लाया गया था। बीएसएफ ने पकड़े गए तस्कर और सोने को आगे की जांच के लिए स्थानीय कस्टम विभाग को सौंप दिया है। वहीं ये पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आखिर ये सोना कहां भेजा जाना था।

Share:

  • MP: कलेक्टर की आवाज में भाई को नौकरी देने की सिफारिश, ऐसे हुआ खुलासा

    Mon Sep 19 , 2022
    रीवा: रीवा के सिविल लाइन थाना पुलिस (civil line police station) ने आज एक सनसनीखेज मामले का खुलासा किया है. जिसमें पुलिस द्वारा एक आदतन अपराधी युवक को गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि, युवक द्वारा भोपाल में स्थित MP ECOM के मैनेजर को फोन कर रीवा कलेक्टर मनोज पुष्प की आवाज […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved