
डेस्क। BSNL ने भी निजी कंपनियों (Private Companies) की तरह ही यूजर्स (Users) को झटका देना शुरू कर दिया है। सरकारी टेलीकॉम (Government Telecom) कंपनी ने अपना एक और प्लान मंहगा कर दिया है। 100 रुपये से कम कीमत में आने वाले इस प्लान में यूजर्स को अब पहले के मुकाबले कम वैलिडिटी मिलेगी। पिछले दिनों कंपनी ने अपने 197 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी भी 16 दिन कम कर दिया था। अब कंपनी के इस 99 रुपये वाले प्लान में भी यूजर्स को कम वैलिडिटी मिलेगी।
BSNL ने इस प्लान को खास तौर पर उन यूजर्स के लिए लॉन्च किया था, जो कम खर्च में लंबे समय तक अपना सिम एक्टिव रखना चाहते थे। BSNL पहले इस 99 रुपये वाले प्लान में 28 दिनों की वैलिडिटी ऑफर करता था, जिसे घटाकर 17 दिन कर दिया गया था। बीएसएनएल के इस प्लान की वैलिडिटी को और कम करके 15 दिन कर दिया गया है। यूजर्स को अब पहले के मुकाबले आधी वैलिडिटी ऑफर की जा रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved