img-fluid

BSNL कम दाम में दे रहा ज्यादा वैलिडिटी, फ्री कॉल्स, डेटा और SMS की सुविधा, देखें लिस्ट

April 05, 2022

नई दिल्ली। भारतीय टेलीकॉम सेक्टर (Indian Telecom Sector) में Jio, एयरटेल (Airtel) और वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) का दबदबा है. हालांकि, सार्वजनिक क्षेत्र की टेलीकॉम कंपनी BSNL के पोर्टफोलियो में भी कई आकर्षक प्लान हैं. कंपनी अफोर्डेबल प्राइसिंग वाले लॉन्ग टर्म प्लान (Long Term Plans with Affordable Pricing) ऑफर करती है. यानी कम खर्च में लंबे समय के लिए रिचार्ज प्लान (BSNL Recharge Plan). इन प्लान्स में आपको कई बेनिफिट्स मिलते हैं. अगर आप किसी ऐसे प्लान की तलाश में है, जो कम खर्च में ज्यादा दिन तक चले, तो आप इन प्लान्स को ट्राई कर सकते हैं।


BSNL का 399 रुपये का रिचार्ज
इस लिस्ट में पहला प्लान 399 रुपये का है. STV_399 में यूजर्स को रोजाना 1GB डेटा मिलता है. इस प्लान की वैलिडिटी 80 दिनों की है. यानी आपको प्लान में कुल 80GB डेटा मिलता है. इतना ही नहीं यूजर्स को 100 SMS प्रतिदिन और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग मिलता है. इसमें यूजर्स को BSNL ट्यून और लोकधुन कंटेंट का एक्सेस मिलता है।

429 रुपये में क्या मिल रहा
लिस्ट का दूसरा प्लान भी लगभग ऐसा ही है. इसमें यूजर्स को 429 रुपये खर्च करने होते हैं. STV_429 प्लान में यूजर्स को 81 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. इस प्लान में भी यूजर्स को 1GB डेली डेटा मिलता है. यानी इस प्लान में यूजर्स को कुल 81GB डेटा मिलता है. इसके अलावा यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 SMS प्रतिदिन मिलता है. यूजर्स को Eros Now का एक्सेस भी मिलता है।

447 में मिलता है इतना कुछ
इसके अलावा यूजर्स को 447 रुपये का प्लान भी मिलता है. इसमें यूजर्स को 100GB का हाई स्पीड डेटा मिलता है. डेटा लिमिट खत्म होने के बाद यूजर्स को 80Kbps की स्पीड के इंटरनेट मिलता रहेगा. इस प्लान की वैलिडिटी 60 दिनों की है. इसमें अनलिमिटेड कॉल्स और 100 SMS प्रतिदिन मिलता है. STV_447 प्लान के साथ यूजर्स को BSNL ट्यून और Eros NOW का सब्सक्रिप्शन मिलता है।

हर दिन मिलेगा 2GB डेटा
BSNL के पोर्टफोलियो में 499 रुपये का भी प्लान आता है. इस प्लान की वैलिडिटी तीन महीने की है. 499 रुपये में यूजर्स को 2GB डेली डेटा मिलता है. इसमें 90 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. इसके साथ यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 SMS प्रतिदिन मिलता है. इस प्लान में आपको कोई OTT सब्सक्रिप्शन नहीं मिलता है।

Share:

  • इंडोनेशिया में टीचर ने किया 13 छात्राओं से दुष्कर्म, 8 हो गईं प्रेग्‍नेंट, मिली मौत की सजा

    Tue Apr 5 , 2022
    नई दिल्‍ली। इंडोनेशिया के कोर्ट ने एक टीचर को मौत की सजा (Death Penalty) सुनाई है, इस टीचर (Teacher) ने इस्‍लामिक स्‍कूल (islamic school) में 13 छात्राओं के साथ रेप (13 girl students raped) किया था. इससे पहले इस टीचर को आजीवन कैद की सजा मिली थी. जिसका अभियोजन पक्ष ने विरोध किया और उसकी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved