img-fluid

BSNL ने की Jio-Airtel की बोलती बंद, हर दिन 5 रुपये करें खर्च और 84 दिन तक चलाएं मोबाइल

May 04, 2022


नई दिल्ली। जैसा कि हम सभी जानते हैं भारतीय टेलिकॉम बाजार में Jio-Airtel ने अपना दबदबा बना रखा है। ये कंपनियां एक से बढ़कर एक प्लान पेश कर रही हैं और यूजर्स को बढ़िया ऑफर्स भी दे रही हैं। इन दोनों कंपनियों को टक्कर देने के लिए अब सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL ने भी कुछ दमदार प्लान्स को पेश किया है। इन प्लान्स की कीमत 600 रुपये से कम है। इनमें न केवल अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है बल्कि डाटा भी दिया जाता है। इसके अलावा OTT प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन भी दिया जाता है।

BSNL का 429 रुपये वाला प्लान- BSNL का 429 रुपये वाला प्लान 81 दिनों की वैधता के साथ आता है। इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग दी जा रही है। साथ ही हर दिन 1 जीबी डाटा दिया जाता है। यूजर्स को इरोस नाउ का सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है। हर दिन 100 SMS की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है। हर दिन की कॉस्ट अगर लगाई जाए तो आपको 5 रुपये के करीब एक दिन की कीमत पड़ेगी।


BSNL का 447 रुपये वाला प्लान- BSNL का 447 रुपये वाला प्लान 60 दिनों की वैधता के साथ आता है। इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग दी जा रही है। साथ ही 100 जीबी डाटा दिया जाता है। यह डाटा खत्म होने पर यूजर्स को 80 Kbps की स्पीड मिलती है। इसके अलावा हर दिन 100 SMS की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है।

BSNL का 599 रुपये वाला प्लान- BSNL का 599 रुपये वाला प्लान 84 दिनों की वैधता के साथ आता है। इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग दी जा रही है। साथ ही 5 जीबी डाटा दिया जाता है। यह डाटा खत्म होने पर यूजर्स को 80 Kbps की स्पीड मिलती है। इसके अलावा हर दिन 100 SMS की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है। साथ ही जिंग स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म का एक्सेस मिलेगा जहां यूजर्स हजारों गाने, फिल्में समेत कई कंटेंट को देखने का लाभ मिलेगा। ग्राहक रात 12 बजे से सुबह 5 बजे तक रात में फ्री डाटा का लाभ उठा सकते हैं।

Share:

  • मस्जिदों में लाउडस्पीकर से हुई अजान, क्या कार्रवाई करेगी महाराष्ट्र पुलिस - मनसे. प्रमुख राज ठाकरे

    Wed May 4 , 2022
    मुंबई। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे (MNS Chief Raj Thackeray) ने लाउडस्पीकर (Loudspeakers) को लेकर कहा कि 135 मस्जिदों में (In 135 mosques) लाउडस्पीकर पर अज़ान हुई (Azaan over Loudspeaker) । महाराष्ट्र पुलिस (Maharashtra Police) इन पर क्या कार्रवाई करेगी (What Action will Take) । आप हमारे कार्यकर्ताओं को पकड़ रहे हैं। हम देख […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved