img-fluid

BSNL का धुआंधार Offer! 56 रुपये में पाएं 10GB इंटरनेट Free और बहुत कुछ, जानिए बाकी Benefits

October 18, 2021

नई दिल्ली: सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारतीय संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपने 100 रुपये से कम की कीमत वाले कुछ प्रीपेड प्लान्स के दामों को और घटाया है. साथ ही, बीएसएनएल कई सारे नये ऑफर और प्लान भी लेकर आया है जिन्हें यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं. आइए इन प्लान्स के बारे में सारी जानकारी लेते हैं.

बीएसएनएल दे रहा है 56 रुपये में 10GB फ्री डाटा
बीएसएनएल के 57 रुपये वाले स्पेशल टैरिफ वाउचर (STV) प्लान की कीमत को कम करके 56 रुपये कर दी गई है. इस प्लान में बीएसएनएल यूजर को दस दिनों के लिए 10GB फ्री डाटा और जिंग म्यूजिक एप का सब्सक्रिप्शन देगा.


54 रुपये में पाएं इतने सारे कॉलिंग बेनेफिट्स
बीएसएनएल ने अपने 56 रुपये वाले एसटीवी की कीमत को भी कम कर दिया है. अब उस प्लान के लिए ग्राहक को 54 रुपये देने होंगे और बेनेफिट्स की बात करें तो उसमें आठ दिनों के लिए यूजर को किसी भी नेटवर्क पर लोकल या एसटीडी कॉल्स करने के लिए 5,600 सेकंड मिलेंगे.

इंटरनेशनल रोमिंग की सुविधा वाले प्लान
असल में 58 रुपये की कीमत पर मिलने वाला यह प्लान, अब ग्राहकों को 57 रुपये में मिलेगा. इसमें ग्राहक की इंटरनेशनल रोमिंग की सुविधा को 30 दिनों के लिए बढ़ा दिया जाएगा.

बीएसएनएल ग्राहक अपने पुराने सिम कार्ड को इंटरनेशनल रोमिंग वाले सिम कार्ड के साथ केवल 50 रुपये में ऐक्टवैट कर सकेंगे. इस तरह वे दुनिया के किसी कोने में बैठे अपने दोस्त या रिश्तेदार से बात कर सकेंगे. ऐसा करने के लिए ग्राहक को 57 रुपये या 168 रुपये वाला प्लान खरीदना होगा. 57 रुपये वाले प्लान की वैधता 30 दिनों की है और 168 रुपये वाला प्लान 90 दिनों के लिए मान्य होगा.

Share:

  • कोरोना काल ने तकनीक और बुनियादी ढांचा का महत्व सिखाया : धर्मेंद्र प्रधान

    Mon Oct 18 , 2021
    नई दिल्ली। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Union Education Minister Dharmendra Pradhan) का मानना है कि कोरोना काल (Corona era) ने दुनिया भर में टेक्नोलॉजी और बुनियादी ढांचा का महत्व (Importance of technology and infrastructure) सिखाया (Taught) है। कोरोना महामारी के दौरान शिक्षा में तकनीक के इस्तेमाल का नया रूप सामने आया है। उच्च शिक्षण […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved