
उज्जैन। माली हालत से उबरने के लिए भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) अपनी संपत्तियाँ बेचेगा। इसके लिए केंद्रीय दूरसंचार मंत्रालय ने बीएसएनएल की मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में स्थित 56 अचल संपत्तियों को बेचने को कहा है। मध्य प्रदेश सरकार को भी ऑफर दिया गया है कि ये संपत्तियां उसके सार्वजनिक उपक्रम और स्थानीय निकाय भी खरीद सकते हैं। वैसे तो बीएसएनएल की विक्रय लायक संपत्ति पूरे प्रदेश में लेकिन अकले उज्जैन में बीएसएनएल की एक ही संपत्ति की कीमत 19 अरब से अधिक है।
बीएसएनएल ने बेचे जाने वाली अचल संपत्तियाँ भी दी गई हैं, जिन्हें मध्य प्रदेश सरकार किराये पर भी ले सकती है। दरअसल, केंद्र सरकार बीएसएनएल की देशभर में स्थित सरप्लस अचल संपत्तियाँ का मुद्रीकरण कर रहा है। सभी संपत्तियाँ व्यवसायिक दर पर दी जाएगी। मध्य प्रदेश के सभी विभागों को इसकी सूचना राज्य के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग ने जारी कर दी हैं। देश में बीएसएनएल की लगभग 531 संपत्तियों का विक्रय किया जा रहा है जबकि मध्यप्रदेश में कुल 56 स्थानों की संपत्ति को बेचा जा रहा है। इसमें सबसे अधिक दामों पर उज्जैन की संपत्ति का विक्रय किया जा रहा है। बताया जाता है कि बीएसएनएल की मध्यप्रदेश में स्थित संपत्तियों का विक्रय करने के लिए जो टेंडर जारी हुआ है, उसमें शुरुआती दौर में चार जिलों की संपत्ति का विक्रय किया जा रहा है जिसमें उज्जैन भी शामिल है। बीएसएनएल की उज्जैन की संपत्ति की बात की जाए तो भरतपुरी स्थित विभागीय कार्यालय की जमीन की कीमत 1900 करोड़ यानी 19 अरब से अधिक आंकी गई है। इसकी साइज 7 लाख 28 हजार 750 वर्गमीटर है। ये प्रदेश में बीएसएनएल की सबसे महंगी और बड़ी प्रॉपर्टी मानी जा रही है। इसी के साथ उज्जैन के नानाखेड़ा स्थित 3010 वर्गमीटर यानी 32399.37 स्केयर फीट की जमीन को बेचने के लिए चिन्हित किया गया है। इसकी साइज 74400 वर्गमीटर मीटर है और कीमत 22 करोड़ से अधिक रखी गई है। इसके अलावा भोपाल और इंदौर में बीएसएनएल ने विक्रय के लिए आठ-आठ संपत्तियाँ निकाली हैं। वहीं जबलपुर में 10 और ग्वालियर में एक संपत्ति विक्रय के लिए उपलब्ध है। इसके अलावा सतना जिले में कोलगांव ग्राम में स्थित टेलीकाम क्वाटर्स, मैहर जिले के पकरिया ग्राम में स्थित माइक्रोवेव रिपीटर स्टेशन तथा छिंदवाड़ा जिले के तामिया ग्राम में स्थित टीई कंपाउंड चावलपानी भी शामिल हैं। वहीं देवास, होशंगाबाद, इटारसी, मुरैना, बड़वानी, खरगोन, धार नरसिंहपुर, कटनी, रीवा, शहडोल, सिवनी और बालाघाट में भी संपत्तियां विक्रय के लिए निकाली है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved