img-fluid

आनंद कुमार की जगह रणधीर बेनीवाल को पार्टी का नया नेशनल कोआर्डिनेटर बनाया बसपा मुखिया मायावती ने

March 05, 2025


लखनऊ । बसपा मुखिया मायावती (BSP chief Mayawati) ने आनंद कुमार की जगह (In place of Anand Kumar) रणधीर बेनीवाल को पार्टी का नया नेशनल कोआर्डिनेटर बनाया (Appointed Randhir Beniwal as the New National Coordinator of the Party) । आनंद कुमार पहले की तरह पार्टी में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की भूमिका निभाएंगे।


बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कई पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने लिखा, “काफी लंबे समय से निस्वार्थ सेवा व समर्पण के साथ कार्यरत बीएसपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आनंद कुमार, जिन्हें अभी हाल ही में नेशनल कोआर्डिनेटर भी बनाया गया था, उन्होंने पार्टी व मूवमेंट के हित के मद्देनजर एक पद पर रहकर कार्य करने की इच्छा व्यक्त की है, जिसका स्वागत।”

उन्होंने एक अन्य पोस्ट में लिखा, “आनंद कुमार पहले की ही तरह बीएसपी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद पर रहते हुए सीधे मेरे दिशा-निर्देशन में पूर्ववत अपनी जिम्मेदारियों को निभाते रहेंगे और अब उनकी जगह यूपी के जिला सहारनपुर निवासी रणधीर बेनीवाल को नेशनल कोआर्डिनेटर की नई जिम्मेदारी दी गई है।” मायावती ने आगे लिखा, “इस प्रकार, अब रामजी गौतम, राज्यसभा सांसद व रणधीर बेनीवाल ये दोनों बसपा नेशनल कोआर्डिनेटर के रूप में सीधे तौर पर मेरे दिशा-निर्देशन में देश के विभिन्न राज्यों की जिम्मेदारियों को संभालेंगे। पार्टी को उम्मीद है कि ये लोग पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ कार्य करेंगे।”

उल्लेखनीय है कि बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने बीते दिनों पदाधिकारियों की बैठक में बड़ा फैसला लिया था। मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी के सभी पदों से हटा दिया था और अपने भाई आनंद कुमार को नेशनल कोआर्डिनेटर बनाया था, हालांकि अब मायावती ने राज्यसभा सांसद रामजी गौतम की जिम्मेदारी को बढ़ाया है और अब वह नेशनल कोऑर्डिनेटर होंगे। मायावती ने पिछले दिनों आकाश आनंद के ससुर अशोक सिद्धार्थ को पार्टी से निष्कासित किया था। इसके बाद आकाश आनंद को भी बाहर कर दिया था।

Share:

  • महाकुंभ में नाव चलाने के लिए मां के जेवरात तक बेच डाले, 45 दिन में कर ली 30 करोड़ की कमाई, प्रयागराज के पिंटू की कहानी

    Wed Mar 5 , 2025
    प्रयागराज: प्रयागराज (Prayagraj) के रहने वाले पिंटू मल्लाह चर्चा में हैं. पिंटू ने महाकुंभ (Maha Kumbh) में नाव चलाकर करोड़ों की कमाई की है. खुद सीएम योगी (CM Yogi) ने विधानसभा में इसका जिक्र किया है. ऐसे में पिंटू ने भावुक होते हुए अपनी सक्सेस स्टोरी बयां की है. हालांकि, ये सब अचीव करना पिंटू […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved