
भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Assembly Elections) के लिए बहुजन समाज पार्टी (Bahujan samaj party) ने चौदहवीं सूची जारी (Fourteenth list released) की है। इसमें चार प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की है। इसमें तीन के नाम बदलें गए हैं। बसपा ने भीतरवार से कालीचरण गुर्जर को प्रत्याशी बनाया है। इसके अलावा लांजी से विजय वारे को बदलकर अशोक मराठे, नीमच में कृष्ण चंद्र नरेला की जगह दुर्गा प्रसाद जावट और श्योपुर में बिहारी सिंह सोलंकी की जगह हरि सिंह मीणा को प्रत्याशी बनाया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved