img-fluid

BSP सुप्रीमो मायावती की मां का निधन, CM योगी ने जताया दुख

November 14, 2021

लखनऊ। बसपा सुप्रीमो मायावती (BSP supremo Mayawati’s) की मां (mother) रामरती का 92 साल की उम्र में निधन हो गया है. बताया गया है कि मायावती (Mayawati) खुद दिल्ली के लिए रवाना हो चुकी हैं. वे वहां पर अपनी मां के अंतिम संस्कार में शामिल होंगी. बसपा नेता सतीश चंद्र मिश्रा (BSP leader Satish Chandra Mishra) ने इस दुखद खबर की जानकारी दी है।

उन्होंने ट्वीट कर बताया है कि मायावती की मां को हार्ट अटैक आया था और उसी वजह से उन्होंने अस्पताल में दम तोड़ दिया. 92 साल की उम्र में वे इस दुनिया को छोड़ चली गईं. अभी के लिए बसपा सुप्रीमो दिल्ली के लिए रवाना हो चुकी हैं. वे अपनी मां के अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रही हैं. बताया जा रहा है कि परिवार के एकत्र होने के बाद आज दिल्ली में मायावती की मां का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

कई नेताओं ने मायावती की मां को श्रद्धाजलि दी है। सीएम योगी ने ट्वीट कर लिखा है कि उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री एवं बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुश्री मायावती जी की पूज्य माताजी श्रीमती रामरती जी का निधन अत्यंत दुःखद है। प्रभु श्री राम दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान व शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।


सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी खेद प्रकट किया है. वे कहते हैं कि बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुश्री मायावती जी की माता जी श्रीमती रामरती जी का देहावसान, अत्यंत दु:खद! दिवंगत आत्मा को ईश्वर अपने श्री चरणों में स्थान दे।

इस दुखद खबर पर बसपा ने एक प्रेस रिलीज भी जारी की है. उसमें बताया गया है कि बसपा सुप्रीमो की मां काफी मिलनसार थीं और हमेशा अपने परिवार के करीब रहीं. वे अपने अंतिम क्षणों में परिवार के साथ ही रहीं और हमेशा उनके बारे में सोचती रहीं. लेकिन शनिवार को हृदय गति रुकने से उनका निधन हो गया. वैसे करीब एक साल पहले मायावती के पिता प्रभुदयाल का भी स्वर्गवास हो चुका है।

अब ये दुखद समाचार भी उस समय आया है जब बसपा सुप्रीमो यूपी चुनाव की तैयारियों में लगी हुई हैं. उनकी तरफ से लगातार हर जिले में प्रचार किया जा रहा है, पार्टी के स्तर पर भी कई बैठकें हो रही हैं. लेकिन उनकी मां के स्वर्गवास के बाद बैठकों का दौर कुछ दिनों के लिए शांत पड़ सकता है. अभी के लिए इस मुश्किल समय में बसपा का हर कार्यकर्ता मजबूती के साथ मायावती संग खड़ा है और सोशल मीडिया के जरिए अपनी श्रद्धांजलि दे रहा है।

Share:

  • इक्वाडोर की जेल में हिंसक झड़प, 52 कैदियों की मौत, कई जख्मी

    Sun Nov 14 , 2021
    क्विटो। इक्वाडोर (Ecuador) की सबसे बड़ी जेल(the biggest prison), लिटोरल पेनिटेंटरी (littoral penitentiary) के अंदर शनिवार सुबह के समय में हुई हिंसक झड़पों में कम से कम 52 कैदी मारे गए(52 prisoners died) हैं। इससे पहले भी हाल ही में इसी जेल में सबसे भंयकर रक्तपात हुआ था। इक्वाडोर की सबसे बड़ी जेल लिटोरल पेनिटेंटरी(littoral […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved