
नई दिल्ली । देश में चुनावी माहौल के बीच आज सुबह 11 बजे लोकसभा में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) साल 2022-23 का आम बजट पेश करेंगी। कोरोना महामारी संकट के बीच पेश किए जाने वाले बजट में सरकार की मुख्य प्राथमिकताएं क्या होंगी और नौकरीपेशा व आमलोगों के लिये इसमें क्या खास होगा, इस पर सभी की निगाहें होंगी। इस बजट में मध्यम वर्ग को भी राहत की उम्मीद है। इनकम टैक्स की सीमा में छूट की भी उम्मीद जताई जा रही है।
बजट से पहले शेयर बाजार में बड़ा उछाल बजट से पहले शेयर बाजार में बड़ा उछाल आया है। सेंसेक्स में 582.85 अंक ऊपर चढ़कर 58,597.02 पर खुला है वहीं निफ्टी की बात करें तो यह 156.20 अंकों की बढ़कर 17496.05 पर खुला है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त मंत्रालय से रवाना वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त मंत्रालय से रवाना हो गई हैं।
वहीं सदन में पेश हो रहे इस वजट को लेकर वित्त राज्य मंत्री वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण हर क्षेत्र की जरूरतों के अनुरूप समावेशी बजट पेश करेंगी। इससे सभी को लाभ होगा। आज के बजट से सभी क्षेत्रों (किसानों सहित) को उम्मीदें रखनी चाहिए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved