img-fluid

बजट से पहले शेयर बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स 588 अंक लुढ़का

January 29, 2021

मुम्बई। कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार बढ़त पर खुला। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने आज संसद में इकोनॉमिक सर्वे पेश किया। इसके बाद शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स (BSE sensex) और निफ्टी (NSE nifty) दोनों ही इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं। सेंसेक्स 588 अंक यानि 1.26 फीसदी टूटकर 46,285.77 के स्तर पर जबकि निफ्टी 183 अंक यानी 1.32 फीसदी गिरकर 13635 के लेवल पर बंद हुआ है.

इकोनॉमिक सर्वे में वित्‍त वर्ष 2021 में जीडीपी ग्रोथ में 7.7 फीसदी गिरावट का अनुमान है. जानकारों के मुताबिक, अगर ऐसा होता है तो पिछले 42 साल में इस साल जीडीपी ग्रोथ सबसे खराब रहेगी. हालांकि रियल जीडीपी ग्रोथ 11 फीसदी रहने का अनुमान है. आर्थिक सर्वेक्षण से निवेशक उत्साहित नहीं हुए और बाजार में बिकवाली बढ़ी। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 588.59 अंक यानी 1.26 फीसदी की भारी गिरावट के साथ 46285.77 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 182.95 अंक (1.32 फीसदी) की गिरावट के साथ 13634.60 के स्तर पर बंद हुआ। 


दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज इडसइंड बैंक, सन फार्मा, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी लाइफ के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं मारुति, डॉक्टर रेड्डी, हीरो मोटोकॉर्प, टाटा स्टील और भारती एयरटेल के शेयर लाल निशान पर बंद हुए। 

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज बैंक, प्राइवेट बैंक, पीएसयू बैंक और रियल्टी के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स लाल निशान पर बंद हुए। इनमें फार्मा, मेटल, एफएमसीजी, फाइनेंस सर्विसेज, ऑटो, आईटी और मीडिया शामिल हैं।

आज बाजार में सरकारी कंपनी इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन (IRFC) का शेयर एनएसई पर करीब चार फीसदी डिस्काउंट के साथ 24.90 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। वहीं बीएसई पर इसकी लिस्टिंग 25 रुपये पर हुई। मालूम हो कि आईआरएफसी का आईपीओ 18 जनवरी से 20 जनवरी तक खुला था। ये आईपीओ करीब साढ़े तीन गुना भरा गया। 

बजट पर हैं निवेशकों की निगाहें
विश्लेषकों ने कहा कि अब सभी की निगाहें वित्त वर्ष 2021-22 के बजट पर है। बजट से सेंसेक्स की आगे की यात्रा को दिशा मिलेगी। बीते साल कोरोना वायरस महामारी के बीच बाजार में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 24 मार्च को अपने एक साल के निचले स्तर 25,638.9 अंक पर आ गया। हालांकि, आगे साल के दौरान सेंसेक्स रिकॉर्ड स्तर तक चला गया। 

Share:

  • सलमान खान को इस फिल्म के मिले थे केवल 31,000 रुपये, जानिए फिल्म का नाम

    Fri Jan 29 , 2021
    मुंबई। एक्टर सलमान खान भले ही आज लग्जरी लाइफ जी रहे हैं और स्टारडम एंजॉय कर रहे हैं, लेकिन एक वक्त ऐसा भी था, जब उन्होंने महज 75 रुपये में काम किया था। एक इंटरव्यू में सलमान खान ने बताया था कि उन्हें पहली सैलरी के तौर पर महज 75 रुपये ही मिले थे। यह […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved