
बदायूं। उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले (Badaun District) से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां उझानी क्षेत्र में कुत्ते (Dog) के काटने से एक भैंस की मौत (Buffalo Died) हो गई। इसके बाद पूरे गांव (Village) में हड़कंप मच गया। कुत्ते के काटने से भैंस की मौत का मामला सामने आने के बाद उसके दूध (Milk) से बनी दही का रायता (Yogurt Raita) खाने वाले ग्रामीणों में दहशत फैल गई। आनन-फानन में करीब 200 ग्रामीणों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर एहतियातन रेबीज का टीका (Rabies Vaccine) लगवाया।
ग्रामीणों के अनुसार, 23 दिसंबर को उझानी थाना क्षेत्र स्थित पिपरौल गांव में तेरहवीं संस्कार का आयोजन किया गया था, जिसमें पूरे गांव को दावत दी गई थी। दावत में रायता भी परोसा गया जिसे बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने खाया। बाद में जानकारी सामने आई कि जिस भैंस के दूध से जमायी दही का रायता तैयार किया गया था, उसे कुछ दिन पहले एक कुत्ते ने काट लिया था।
साथ ही ये भी बताया गया कि 26 दिसंबर को उस भैंस की कुत्ते काटने से मौत भी हो गई। इसके बाद गांव में संक्रमण फैलने की आशंका को लेकर अफरा-तफरी मच गई। डर के माहौल में शनिवार और रविवार को पुरुषों के साथ-साथ महिलाएं और युवा भी बड़ी संख्या में उझानी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और रेबीज का टीका लगवाया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved