
ठाणे। महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे जिले (Thane district) में रविवार (Sunday) देर रात (Night) एक आवासीय इमारत ढह (residential building collapsed) गई। इस हादसे में एक नवजात बच्चे समेत दो की मौत (Two including a newborn child died) हो गई। वहीं, कई लोग घायल हुए हैं।
ठाणे नगर निगम के आपदा प्रबंधन सेल के प्रमुख यासीन तड़वी ने कहा कि भिवंडी शहर के धोबी तलाव इलाके में दुर्गा रोड पर स्थित छह फ्लैट वाली एक मंजिला इमारत देर रात 12.35 बजे ढह गई। हादसे की जानकारी मिलते ही, ठाणे आपदा प्रतिक्रिया बल (TDRF) की एक टीम और भिवंडी निजामपुर नगर निगम के अग्निशमन कर्मचारी मौके पर पहुंचे। रातभर तलाशी अभियान चला। इस दौरान मलबे से सात लोगों को बाहर निकाला गया।
अधिकारी ने बताया कि सात लोगों में से आठ महीने की बच्ची तसलीमा मोसर मोमिन और 40 वर्षीय उज्मा आतिफ मोमिन की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य घायल हो गए। घायलों में चार महिलाएं और 65 साल का एक पुरुष शामिल है। उन्होंने बताया कि उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है और बताया जा रहा है कि वे खतरे से बाहर हैं।
अधिकारी ने बताया कि तलाश एवं बचाव अभियान और मलबा हटाने का काम सुबह करीब साढ़े तीन बजे पूरा हुआ। उन्होंने कहा कि यह अभी तक पता नहीं चला है कि इमारत कितनी पुरानी थी और क्या यह खतरनाक संरचनाओं की सूची में थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved