
संभल। यूपी के संभल (Sambhal) में शुक्रवार को चेहल्लूम जुलूस (Chehalum Procession) में अचानक आवारा सांड (Stray Bull) घुस गया। लोगों की भीड़ में सांड ने जमकर उत्पात मचाया। इससे भगदड़ मच गई। सांड ने कई लोगों को उठा-उठाकर पटक दिया। हालात ऐसे बने कि पुलिसकर्मी (Policemen) भी सांड से जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते नजर आए। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
चेहल्लूम जुलूस में हजारों की भीड़ में अचानक आवारा सांड दौड़ता पहुंच गया। जूलुस में शामिल लोगों की जान पर आफत बने सांड से पीछा छुड़ाने के लिए लोग इधर-उधर भागते नजर आए। लगभग आधा घंटे सांड ने उत्पात मचाया। सांड के हमले से कई लोग मामूली रूप से चोटिल हो गए। एक की हालत गंभीर है। इस पूरे घटनाक्रम का आठ सेकेंड का वायरल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो शुक्रवार का है और थाना नक्खासा चौराहे का बताया जा रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved