जबलपुर। मध्य प्रदेश शासन (MP) द्वारा राशन की काला बाजारी, मिलावटखोरों, भू-माफियाओं/चिटफंड कंपनी के कारोबारियों (Adulterants, land mafia / chit fund company businessmen) एवं सूदखोरों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश प्रशासन एवं पुलिस विभाग को दिये गये हैं। निर्देशों के पालन में पुलिस एवं प्रशासन की संयुक्त टीम के द्वारा इस प्रकार के माफियाओं (mafia) की लिस्ट एवं उनके द्वारा किये गये अवैध निर्माण एवं कब्जे की जानकारी तैयार कर उनके विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है।
इस संपूर्ण कार्यवाही के दौरान उप पुलिस अधीक्षक अपराध श्री प्रभात शुक्ला, थाना प्रभारी गोसलपुर परिवीक्षाधीन (भा.पु.से.) श्री शशांक, नायब तहसीलदार सुश्री सारिका रावत, थाना प्रभारी पनागर श्री आर.के. सोनी, थाना रांझी, अधारताल, खमरिया का बल एवं पुलिस लाईन से निरीक्षक श्री लोकमन अहिरवार 25 के बल के साथ तथा आर.आई. श्री राजेश सहाय, पटवारी सुश्री रश्मि शुक्ला एवं नगर पालिका पनागर का अतिक्रमण अमला मौजूद था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved