img-fluid

दिल्ली के इन दो इलाकों में चल रहा बुलडोजर, गिराए जा रहे 200 से अधिक मकान; जानिए वजह

June 16, 2025

नई दिल्ली। दिल्ली (Delhi) में बुलडोजर एक्शन (Bulldozer Action) चल रहा है। उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के अशोक विहार (Ashaok Vihar) और उत्तर दिल्ली के वजीरपुर इलाके (Wazirpur Area)  में प्राधिकारियों ने सोमवार को भारी पुलिस (Police) तैनाती के बीच ध्वस्तीकरण (Demolition) अभियान शुरू किया है। पुलिस उपायुक्त (उत्तर-पश्चिम) भीष्म सिंह ने कहा, ‘अशोक विहार में ध्वस्तीकरण अभियान चलाया जा रहा है। वहां करीब 250 पुलिस अधिकारियों को तैनात किया गया है।’


अधिकारियों ने कहा कि विशेष कार्य बल का एक दल सोमवार सुबह ध्वस्तीकरण अभियान के लिए खुदाई वाली मशीनें लेकर अशोक विहार के जेलर वाला बाग इलाके में पहुंचा। उन्होंने बताया कि वहां सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर बनाए गए 200 से अधिक मकानों को ध्वस्त किया जाएगा।

अधिकारियों ने कहा कि वजीरपुर में एक रेलवे लाइन के समीप भी अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए ऐसा ही अभियान शुरू किया गया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘दिल्ली पुलिस कर्मियों के साथ अर्द्धसैन्य बल की दो कंपनी मौके पर मौजूद हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कानून एवं व्यवस्था की स्थिति भंग न हो।’

Share:

  • 'मैं पापा की कोई भी भूमिका नहीं निभाना चाहूंगा', आमिर खान के बेटे ने कहा

    Mon Jun 16 , 2025
    नई दिल्लीः अभिनेता जुनैद खान (Junaid Khan) ने अपनी पारिवारिक विरासत (Family Legacy) को अपनाया है और वे भी धीरे- धीरे सिनेमा (Cinema) में अपनी पहचान बना रहे हैं. साथ ही उन्होंने जोर देकर कहा कि वो अपनी प्रतिभा को लोगों के समक्ष दर्शाना चाहते हैं. अभिनेता ने कहा कि आमिर खान (Aamir Khan) का […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved