
डेस्क। अमेरिका (America) में एक बार फिर गोलीबारी (Shootout) की भयावह घटना हुई है। फयारिंग की यह घटना अमेरिका के दक्षिणी वर्जीनिया (Southern Virginia) में हुई है। गोलीबारी की इस घटना में कई कानून प्रवर्तन अधिकारी (Law Enforcement Officer) घायल हुए हैं। अमेरिका के एक सांसद ने इस घटना के बारे में जानकारी दी है। अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के सदस्य जॉन मैकगायर ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि उनकी संवेदनाएं एवं प्रार्थनाएं उन अधिकारियों के साथ हैं जिन्हें पिट्सिल्वेनिया काउंटी में गोली लगी है।
घटनास्थल से मिली तस्वीरों में बड़ी संख्या में पुलिस और आपातकालीन प्रतिक्रिया वाहन खड़े दिखाई दे रहे हैं। मैकगायर ने लिखा, ‘‘हम स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहे हैं और प्रभावित सभी लोगों के प्रति इस कठिन समय में अपनी संवेदना व्यक्त कर रहे हैं।’’ पिट्सिल्वेनिया काउंटी उत्तरी कैरोलाइना के साथ लगती राज्य की दक्षिणी सीमा पर स्थित है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved