img-fluid

नूंह में फिर चलीं गोलियां, पुलिस-आरोपी के बीच एनकाउंटर; वसीम के पैर में लगी गोली

August 22, 2023

नूंह: हरियाणा (Haryana) के नूंह (Nuh) में एक बार फिर से गोलियों (pills) की आवाज सुनाई दी गई है. पुलिस (Police) और नूंह हिंसा के आरोपी के बीच मुठभेड़ (Encounter) हुई है. एनकाउंट में आरोपी वसीम (Wasim) को गोली लगी है और उसे अस्पताल में भर्ती किया गया है.

जानकारी के अनुसार, नूंह हिंसा के आरोपी के साथ मुठभेड़ मंगलवार सुबह नूंह के तावड़ू में पुलिस से आमना सामना हो गया. मुठभेड़ के दौरान दोनों तरफ से फायरिंग हुई और आरोपी के पैर में एक गोली लगने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. अपराध शाखा नूंह को यह कामयाबी हाथ लगी है. आरोपी से एक अवैध देशी कट्टा और 5 रौंद भी बरामद हुए हैं. अरावली पहाड़ में तावडू की खंडहर जगह पर आरोपी छुपा हुआ था.


नूह हिंसा के आरोपी के साथ ये पुलिस की दूसरी मुठभेड़ है. इससे पहले भी एनकाउंटर हुआ था. आरोपी की पबचान वसीम के रूप में हुई है. वसीम पर आरोप है कि नूह में हिंसा के दौरान उसने पुलिस के जवानों का हथियार छीने थे और फिर फायरिंग की थी.

उधर, नूंह में 31 जुलाई को ब्रज मंडल हिंसा मामले में अब तक 61 एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं, जिसमें 280 लोग गिरफ्तार किए गए हैं. सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने संबंधी 12 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है और 1 शख्स को गिरफ्तार भी किया गया है. पुलिस अधीक्षक ने आम लोगों से कहा कि वो अफवाह पर ध्यान ना दें. अफवाह फैलाने वाले से नूंह पुलिस सख्ती से निपटेगी. अब निरीक्षक अमित के नेतृत्व में गठित टीम ने नूंह हिंसा के मामले में संलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया है.

Share:

  • कैम्ब्रिज में राम कथा कार्यक्रम में मोरारी बापू ने किया गौरव के साथ हिंदू पहचान अपनाने का आह्वान

    Tue Aug 22 , 2023
    कैम्ब्रिज: प्रसिद्ध आध्यात्मिक गुरु और रामचरित मानस के प्रतिपादक मोरारी बापू (Morari Bapu, famous spiritual master and exponent of Ramcharit Manas) ने हिंदू धर्म के अनुयायियों से अपनी हिंदू (Hindu) पहचान को गौरव के साथ अपनाने और भगवान राम के पवित्र नाम का जाप करने का आग्रह किया है। कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय में चल रही राम […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved