
जबलपुर। बेलबाग थाना क्षेत्रातंर्गत बीती देररात बदमाशों ने बाईक से जा रहे युवकों पर दनादन गोलियां दाग दी, तीन से चार राउंड फायर होने से पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई। वहीं बाईक पर पीछे बैठे युवक के पैर में एक गोली जा धंसी, जिसे उपचार के लिये मेडिकल रिफर किया गया है। शिकायत पर पुलिस ने धारा 307 का प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की पतासाजी शुरु कर दी है।पुलिस ने बताया कि सूचना पर मेडिकल अस्पताल पहुंची पुलिस को तौसीब खान ने बताया पानी की सप्लाई का काम करता है। सोनू सोनकर से 2-3 महिने से पहचान है रात लगभग 00-00 बजे सोनू सोनकर ने उसे फोन करके मिलने बुलाया, वह सोनू के घर के पास गोपाल मंदिर गया सोनू के पास गली में पानी पीकर वह सोनू की गाड़ी में बैठकर कांचधर तरफ जाने लगा। उसी समय गली नम्बर 2 के पास एक लड़का काली रंग की एक्सिस गाड़ी लेकर आया और सीधे तीन चार राउण्ड फायर किया। जिससे उसे वायें पैर के घुटने के पास चोट आ गयी। फायर करने वाला लड़का ब्लेक कलर की शर्ट एवं नीेले रंग का पेंट पहने था तथा चेहरे पर हल्की दाढ़ी थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved