img-fluid

पहली ही यात्रा में बंपर कमाई, रेलवे का दावा- वंदे भारत स्लीपर की टिकटें चंद घंटों में बिकी

January 22, 2026

नई दिल्ली। असम के कामाख्या और पश्चिम बंगाल के हावड़ा के बीच शुरू की गई वंदे भारत स्लीपर ट्रेन (Vande Bharat Sleeper Train) को यात्रियों (Passengers) का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। इस ट्रेन की पहली व्यावसायिक यात्रा (Business Trip) के लिए सभी श्रेणियों की टिकटें बुकिंग (Tickets Booking) खुलने के 24 घंटे के भीतर ही पूरी तरह बिक गईं।

रेलवे के मुताबिक, 22 जनवरी को कामाख्या से रवाना होने वाली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के लिए जैसे ही पीआरएस और अन्य ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर बुकिंग शुरू हुई, कुछ ही घंटों में सभी सीटें फुल हो गईं। इतनी तेजी से टिकटों का बिकना इस नई सेवा को लेकर यात्रियों में भारी उत्साह और उम्मीदों को साफ तौर पर दर्शाता है।


  • अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को 17 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। रेलवे के अनुसार, यह ट्रेन 22 जनवरी से कामाख्या से और 23 जनवरी से हावड़ा से अपनी पहली व्यावसायिक सेवा शुरू करेगी।

    रेलवे के मुताबिक, इस नई ट्रेन के लिए टिकट बुकिंग 19 जनवरी को सुबह 8 बजे शुरू हुई थी। बुकिंग खुलने के 24 घंटे से भी कम समय में सभी श्रेणियों की टिकटें पूरी तरह बिक गईं, जिससे यात्रियों के बीच इस ट्रेन को लेकर जबरदस्त उत्साह साफ झलकता है।

    कामाख्या-हावड़ा वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस के शुरू होने से पूर्वोत्तर और पूर्वी भारत के बीच रेल यातायात में बड़ा सुधार होने की उम्मीद है। यह ट्रेन आधुनिक सुविधाओं, कम यात्रा समय और विश्वस्तरीय रात्रीकालीन यात्रा अनुभव के साथ यात्रियों को बेहतर सुविधा प्रदान करेगी।

    Share:

  • सांविधानिक टकराव बढ़ने की आशंका, CM बोले- राज्यपाल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जा सकते हैं

    Thu Jan 22 , 2026
    नई दिल्ली। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया (CM Siddaramaiah) ने राज्यपाल थावरचंद गहलोत (Thawar Chand Gehlot) पर संविधान उल्लंघन (Constitutional Violation) का गंभीर आरोप लगाया है। सिद्धारमैया ने कहा कि राज्यपाल ने सरकार द्वारा तैयार पूरा भाषण नहीं पढ़ा, जो संविधान के खिलाफ है। बंगलूरू में मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्यपाल ने केंद्र सरकार के कठपुतली […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved