मुंबई (Mumbai)। भारतीय क्रिकेट (Indian cricket) फैंस खुश हो सकते हैं क्योंकि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को आयरलैंड दौरे में शामिल होने के लिए हरी झंडी मिल गई है। यह जानकारी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह (Secretary Jai Shah) ने हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दी।
भारत में पांच अक्तूबर से शुरू होने जा रहे वनडे विश्वकप के कार्यक्रम में फेरबदल की प्रबल संभावना है। बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के तीन पूर्ण सदस्य देशों ने अपने मैचों के कार्यक्रम में फेरबदल के लिए लिखा है। शाह के मुताबिक आने वाले तीन से चार दिनों विश्वकप के कार्यक्रम पर फैसला हो जाएगा।
जय शाह ने बताया कि तीन टी-20 मैचों के आयरलैंड दौरे पर बीसीसीआई दूसरे दर्जे की टीम भेजेगा, लेकिन इसमें फिट हो चुके जसप्रीत बुमराह को भी भेजा जा सकता है। हालांकि अंतिम फैसला लेने से पहले बुमराह दो वार्मअप मैच भी खेल सकते हैं, जिससे उनकी फिटनेस का पता लग जाएगा। शाह ने कहा कि आयरलैंड दौरे पर बुमराह के अलावा न तो हार्दिक पांड्या और न ही अन्य किसी विश्वकप में खेलने के दावेदार वरिष्ठ क्रिकेटरों को भेजा जाएगा। शाह ने कहा कि दिसंबर, 2022 से बंद पड़े भारत ए के दौरों को भी शुरू किया जाएगा। विश्वकप के बाद भारत ए की टीम द. अफ्रीका ए के साथ उसके देश में खेलेगी। इसके अलावा इंग्लैंड लॉयंस भारत का दौरा करेगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved