img-fluid

BCCI सचिव ने कहा- बुमराह हुए पूरी तरह फिट, आयरलैंड दौरे पर जा सकते हैं

July 28, 2023

मुंबई (Mumbai)। भारतीय क्रिकेट (Indian cricket) फैंस खुश हो सकते हैं क्योंकि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को आयरलैंड दौरे में शामिल होने के लिए हरी झंडी मिल गई है। यह जानकारी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह (Secretary Jai Shah) ने हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दी।

भारत में पांच अक्तूबर से शुरू होने जा रहे वनडे विश्वकप के कार्यक्रम में फेरबदल की प्रबल संभावना है। बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के तीन पूर्ण सदस्य देशों ने अपने मैचों के कार्यक्रम में फेरबदल के लिए लिखा है। शाह के मुताबिक आने वाले तीन से चार दिनों विश्वकप के कार्यक्रम पर फैसला हो जाएगा।



जय शाह ने बताया कि सिर्फ तिथि और समय में परिवर्तन होगा, आयोजन स्थल में कोई परिवर्तन नहीं होगा। ये परिवर्तन आईसीसी की सलाह से होंगे। शाह ने कहा कि अगर मैच के दौरान छह दिन का अंतराल है तो इसे कम करने की कोशिश की जाएगी। शाह ने यह भी कहा कि विश्वकप के दौरान स्टेडियम में साफ-सफाई विशेष तौर पर टायलेट्स की सफाई का विशेष ध्यान रखा जाएगा। कोशिश यह भी की जा रही है मैचों के दौरान दर्शकों को पीने का पानी उपलब्ध कराया जाए। टिकटों की बिक्री पर घोषणा अगले सप्ताह की जाएगी।

जय शाह ने बताया कि तीन टी-20 मैचों के आयरलैंड दौरे पर बीसीसीआई दूसरे दर्जे की टीम भेजेगा, लेकिन इसमें फिट हो चुके जसप्रीत बुमराह को भी भेजा जा सकता है। हालांकि अंतिम फैसला लेने से पहले बुमराह दो वार्मअप मैच भी खेल सकते हैं, जिससे उनकी फिटनेस का पता लग जाएगा। शाह ने कहा कि आयरलैंड दौरे पर बुमराह के अलावा न तो हार्दिक पांड्या और न ही अन्य किसी विश्वकप में खेलने के दावेदार वरिष्ठ क्रिकेटरों को भेजा जाएगा। शाह ने कहा कि दिसंबर, 2022 से बंद पड़े भारत ए के दौरों को भी शुरू किया जाएगा। विश्वकप के बाद भारत ए की टीम द. अफ्रीका ए के साथ उसके देश में खेलेगी। इसके अलावा इंग्लैंड लॉयंस भारत का दौरा करेगी।

Share:

  • मोबाइल चोरी की FIR दर्ज कराने गया था युवक, बाइक भी गंवा बैठा, लगा दोहरा झटका

    Fri Jul 28 , 2023
    नई दिल्‍ली: कहते हैं कि किस्‍मत खराब हो तो ऊंट पर बैठे शख्‍स को भी कुत्‍ता काट लेता है. पुणे के एक शख्‍स की किस्‍मत इतनी खराब निकली कि वो महज कुछ मिनटों के अंतराल में दो वारदातों का शिकार हो गया. पहले मदद मांगने वाला एक शख्‍स उनका मोबाइल फोन लेकर फरार हो गया. […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved