
उज्जैन। कल रात भैरवगढ़ के समीप ग्राम में एक जली हुई लाश और बाईक पुलिस ने बरामद की है। शव को अस्पताल लाया गया तो पता चला कि दो युवक भी वहाँ झुलसी हालत में भर्ती हुए। पुलिस ने बताया दोनों युवकों से पूछताछ की जा रही है तथा शंका है कि उक्त जले युवक और उनके बीच संबंध है। तीनों युवक एक ही गाँव के रहने वाले बताए जा रहे हैं। एडिशनल एसपी अमरेन्द्रसिंह ने बताया कि समीप के ग्राम बांसखेड़ी के जंगल से एक युवक की जली लाश और जली हुई बाईक पड़ी होने की सूचना पुलिस को मिली थी जिस पर पुलिस टीम और एफएसएल पार्टी मौके पर पहुंच गई। देर रात 2 बजे पुलिस ने शव बरामद कर अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने मृतक की शिनाख्त के प्रयास किए तो आज सुबह उसकी पहचान गोपी पिता अम्बाराम उम्र 35 साल निवासी चिरमिया के रूप में उसके भाई नागेश्वर ने की। उसने बताया कि गोपी कल शाम को जीवन पिता बगदीराम और अंतरसिंह पिता लालजी के साथ बैरखेड़ी की शादी में शामिल होने गया था और रात में तीनों शादी से वापस लौट रहे थे तब उनके साथ यह घटना हुई होगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved