
जालौर । राजस्थान (Rajasthan) के जालौर जिले के महेशपुर इलाके में एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां यात्रियों से भरी बस बिजली के तार के चपेट में आ गई, जिससे करीब 24 यात्री झुलस गए। इनमें से 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं।
हादसा महेशपुर गांव में शनिवार की रात को हुआ है। हादसे की जानकारी मिलते ही प्रशासन मौके पर पहुंच गया और बचाव कार्य शुरू कर दिया। झुलसे लोगों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
जिला अस्पताल के प्रमुख अधिकारी डॉ एसपी शर्मा ने 6 लोगों के मौत की पुष्टि कर दी है। जबकि 6 गंभीर लोगों को जोधपुर रैफर किया है। यह बस मांडोली से ब्यावर जा रही थी। बीच में ड्राइवर रास्ता भटक गया और बस गांव में लेकर चला गया। इस वजह से बिजली का तार बस में छू गया और उसमें करंट उतर गया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved