बैतूल (Betul)। छिंदवाड़ा से लोकसभा चुनाव (Lok Sabha elections from Chhindwara) ड्यूटी कर लौट रहे पुलिस जवान और होमगार्ड सैनिकों (home guard troops) की बस शनिवार तड़के पलट गई। इस हादसे में लगभग 21 होमगार्ड के जवान घायल हुए हैं। घायल जवानों में 9 को बैतूल और 12 को शाहपुर के सरकारी (Government of Shahpur) अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना की जानकारी मिलते ही बैतूल और शाहपुर अस्पताल की एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं गंभीर रूप से घायल 9 जवानों को इलाज के लिए बैतूल के जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है, जबकि 12 जवानों का इलाज शाहपुर के सरकारी अस्पताल में जारी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved