img-fluid

इंदौर में पेट्रोल पंप पर बस में लगी आग, 40 फीसदी झुलसा ड्राइवर, कंडक्टर बस को 200 मीटर दूर तक ले गया

April 23, 2023

इंदौर। पेट्रोल पंप (Petrol pump) पर डीजल डलवाने के दौरान बस के टैंक में अचानक आग लग गई। जिससे वहां खड़ा बस ड्राइवर (bus driver) बुरी तरह झुलस गया। आग लगते ही वह पेट्रोल पंप से दूर भागा। कंडक्टर ने सूझबूझ दिखाते हुए फौरन यात्रियों को बस से उतरने के लिए आवाज लगाई। वह बस को जलती हालत में पेट्रोल पंप से करीब 200 मीटर दूर तक ले गया। इस दौरान कंडक्टर भी झुलस गया। बस पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। ये बस रविवार दोपहर को हरदा से इंदौर आई थी। ड्राइवर कपिल और कंडक्टर रामकृष्ण को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ड्राइवर कपिल करीब 40 प्रतिशत जल गया है।


भंवरकुआ पुलिस के मुताबिक घटना चितावद रोड से नवलखा के बीच की है। यहां दोपहर करीब 2.30 बजे इंडियन पेट्रोल पंप पर यादव ट्रेवल्स की बस में डीजल डलवाया जा रहा था। इसी समय हादसा हो गया।

फायर ब्रिगेड ने पाया काबू
आग लगने के बाद पेट्रोल पंप कर्मचारी रेत और पानी लेकर दौड़े और आग बुझाने की कोशिश की। फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। कुछ ही देर में फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।

Share:

  • पहलवानों ने एक बार फिर शुरू किया धरना, कहा- ब्रजभूषण पर जल्द हो FIR

    Sun Apr 23 , 2023
    नई दिल्ली: कुश्ती संघ (wrestling association) और पहलवानों (Wrestlers) के बीच एक बार फिर ठन गई है. ढाई महीने (two and a half months) पहले पहलवानों (बजरंग पूनिया, विनेश फौगाट और साक्षी मलिक) ने कुश्ती WFI अध्यक्ष ब्रजभूषण पर संगीन आरोप लगाए थे. रविवार को एक बार फिर पहलवानों ने अपने उन्हीं आरोपों को दोहराया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved