img-fluid

बारातियों से भरी बस खेत में पलटी, मची चीख-पुकार; 29 घायल

May 23, 2025

छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा तहसील के बसुरिया गांव में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। बारातियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेत में पलट गई। हादसे में पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 29 लोग घायल हो गए। हादसा इतना भयानक था कि बस के परखच्चे उड़ गए, सीटें उखड़ गईं। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई।

जानकारी के अनुसार, बस क्रमांक MP49P0264 बांकी उमरिया गांव से तिनसरा के बारातियों को लेकर लौट रही थी। सुबह करीब 7:30 बजे बसुरिया गांव के पास एक मोड़ पर चालक ने नियंत्रण खो दिया और बस खेत में दो बार पलटी खा गई। बस में सवार महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग अंदर ही फंसे रह गए।

हादसे में 60 वर्षीय गिरन सिंह ठाकुर और उनके बेटे 27 वर्षीय राहुल ठाकुर की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों तिनसरा गांव के निवासी थे। जैसे ही उनके निधन की खबर गांव पहुंची, पूरा तिनसरा शोक में डूब गया। घरों में चूल्हा नहीं जला और पूरे मोहल्ले में सन्नाटा पसर गया।


हादसे में 26 लोग घायल हो गए, जिनमें से कई बस के नीचे दब गए, जबकि कुछ लोग खेत में दूर जा गिरे। ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बस के शीशे तोड़कर यात्रियों को बाहर निकाला। घायलों को निजी वाहनों और एंबुलेंस की मदद से हर्रई के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया। घायलों में 3 महिलाएं, 3 बच्चे और 23 पुरुष शामिल हैं।

हर्रई अस्पताल में तैनात डॉ. ने बताया कि कई घायलों को प्राथमिक उपचार दिया गया। वहीं, कुछ की हालत गंभीर है, जिन्हें जिला अस्पताल छिंदवाड़ा रेफर किया गया। बस में सवार 11 वर्षीय अनमोल ठाकुर ने बताया, हम चाचा की शादी से वापस लौट रहे थे। सब लोग गा रहे थे, अचानक झटका लगा और हम नीचे गिर पड़े। मेरी मम्मी को सिर में चोट लगी है।

पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है। प्रारंभिक तौर पर बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार और मोड़ पर संतुलन बिगड़ना हादसे की वजह हो सकती है। कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने ब्रेक फेल होने की भी आशंका जताई है।

Share:

  • हार्वर्ड पर ट्रंप के एक्शन से इंडियन-चाइनीज स्टूडेंट्स की भी बढ़ेंगी मुश्किलें, हर साल इतने जाते हैं पढ़ाई करने

    Fri May 23 , 2025
    नई दिल्ली. हार्वर्ड यूनिवर्सिटी (Harvard University) के इंटरनेशनल प्रोग्राम (International Program) पर रोक लगा दी गई है. ट्रंप प्रशासन (Trump Administration) के इस फैसले के बाद यहां पढ़ रहे हजारों विदेशी (Foreigner) छात्र-छात्राओं का भविष्य अधर में लटका नजर आ रहा है, क्योंकि अब उन्हें बीच पढ़ाई में ही अमेरिका छोड़कर वापस आना पड़ सकता […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved