
सिरोंज। अशोकनगर से सिरोंज की ओर आ रही चंद्रिका ट्रेवल्स की बस ग्राम दुराग के पास में अनियंत्रण होकर सड़क से नीचे उतर कर पलट गई । गनीमत रही दुर्घटना में कि कोई हताहत नहीं हुआ नहीं तो बड़ी दुर्घटना भी घटित हो सकती थी 5 को जरूर ज्यादा चोटें आई हैं बच्चे महिलाएं होने के कारण मौके पर चीक पुकार भी मच गई थी। जिसके बाद आसपास के ग्रामीण जन मौके पर पहुंचे बस अंदर से सवारियों को बाहर निकलवाया तत्काल बस पलटने की जानकारी मुगलसराय पुलिस को दी तथा घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाने के लिए हंड्रेड डायल और 108 को भी फोन लगाया इनकी सहायता से सभी घायलों को उपचार के लिए शासकीय राजीव गांधी जन चिकित्सालय भेजा गया। डॉक्टरों के द्वारा सभी घायलों का उपचार किया जा रहा है। बस पलटने से 5 को चोट आई है। इसके अलावा 10 अन्य भी घायल हुए हैं, इन सभी का उपचार चल रहा है। वैसे किसी की भी ज्यादा गंभीर हालत नहीं बताई गई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved